गढ़शंकर, 18 मई: पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य में नशों को जड़ से खत्म करने के लिए शुरू की मुहिम “युद्ध नशियां विरुद्ध” तहत राज्य में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर नशों के सौदागरों को नकेल डाली गई है वहीं पंजाब सरकार द्वारा नशेड़ियों प्रति लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है ताकि पंजाब को पुनः रंगला पंजाब बनाया जा सके। हल्का गढ़शंकर से विधायक तथा डिप्टी स्पीकर विधानसभा पंजाब सरदार जय कृष्णा सिंह रौड़ी द्वारा हलके के गांवों गांवों में जाकर नशों खिलाफ गांव वासियों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने नशों को जड़ से खत्म करने के लिए आम लोगों को बढ़-चढ़कर आगे आने की अपील की। “युद्ध नशियां विरुद्ध” चल रही मुहिम तहत स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पंचायत विभाग तथा सहकारिता विभाग के सहयोग से हल्का गढ़शंकर के गांव में यूथ क्लबों के बड़े इकट्ठ कर जागरूकता समागम किये जा रहे हैं। रौड़ी ने कहा कि नशा हमारे समाज की नौजवान पीढ़ी को दीमक की तरह खा रही है। पंजाब सरकार ने यह प्रण लिया है कि नशे तथा नशा तस्करों के खातमें के लिए इस मुहिम को जारी रखा जाएगा। अंत में उन्होंने कहा कि प्रांतीय सरकार नशों को पूर्ण तौर पर खत्म करने में लगी हुई है, जिससे किसी भी मां का पुत्र इन नशों की भेंट न चढ़ सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई आपके पास नशा बेजता है तो उसकी सूचना दी जाए। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।