रेत बजरी से भरे सैकड़ों ओवरलोडिड टिप्पर रात के अँधेरे में गायब : गढ़शंकर नंगल रोड हिमाचल प्रदेश से रेत बजरी लेकर आने वाले करीब आठ टिप्परों के चलान

by

माइनिंग विभाग और पुलिस विभाग ओवरलोडिड और बिना माइनिंग के कागजात के रेत बजरी लेकर आने वाले टिप्परों के खिलाफ करवाई में जुटा रहा
गढ़शंकर :   गढ़शंकर नंगल रोड़ पर स्पेशल टास्क फाॅर्स द्वारा की गई नाकेबंदी के बाद गढ़शंकर नंगल रोड़ पर व साथ लगती लिंक सड़को पर और सड़को के साथ लगती जगहों पर सैकड़ों रेत बजरी से भरे ओवरलोडिड टिप्परों को चालकों ने आगे ले जाने की जगह यहां जगह मिली वहां खड़ा कर दिया। नाके से ना गुजरने से एक तो साफ हो गया कि टिप्परों चालकों के पास कागजात पूरे नहीं थे। जिसके चलते परसो रात से कल रात तक टिप्पर खड़े रहे । लेकिन कल रात के अंधेरे में आज सुबह होने से पहले टिप्पर कहाँ गायब हो गए। जिसका कोई भी अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है। हालांकि आठ से ज्यादा टिप्परों के माइनिंग विभाग और पुलिस ने चालान काट कर जुर्माना वसूला है। आज भी माइनिंग विभाग और पुलिस विभाग ओवरलोडिड और बिना माइनिंग के कागजात के रेत बजरी लेकर आने वाले टिप्परों के खिलाफ करवाई में जुटा हुए है।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी होशियारपुर व पुलिस के उच्चाधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश से रेत बजरी लेकर आने वाले टिप्परों की चेकिंग स्पेशल टास्क फाॅर्स बना कर गढ़शंकर नंगल रोड और गढ़शंकर श्री आनंदपुर साहिब रोड़ पर नाकेबंदी की गई है। जिसके चलते परसो रात से माइनिंग से सबंधित   कागजात और ओवरलोडिंग के चालान काटे जा रहे है। इसके चलते जिन टिप्परों के कागजात पुरे नहीं थे उनके चालकों द्वारा टिप्पर आगे ले जाने के जगह गढ़शंकर नंगल पर खड़े कर दिए।  जिसके चलते कल दिन और ढेर शाम के समय इस रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का साहमना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस व माइनिंग विभाग द्वारा आठ से ज्यादा टिप्परों का चलान काटे गए और लाखों रुपए जुर्माना वसूला गया।

रात के अँधेरे में नाके से गुजरने की  जगहों सड़को पर खड़े ओवरलोडिड टिप्पर कहां हुए गायब : करीब आठ टिप्परों के चलान काट कर माइनिंग विंभाग और पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर डाली। नाके से कागजातों की कमी या ओवरलोड होने के कारण डर के चलते नाके से ना गुजरने वाले सड़कों पर खड़े टिप्परों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। नाके छोड़ कर न तो माइनिंग विभाग और ना पुलिस विभाग द्वारा तैनात अधिकारीयों द्वारा सड़को पर खड़े ओवरलोड टिप्परों के चलान काटे और ना ही माइनिंग से सबंधित कागजात चेक किए और फिर रात के अँधेरे में अचानक सैकड़ों टिप्पर गायब कहां हो गए।  इसका कोई भी अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा। स्पेशल टास्क फाॅर्स के इंचार्ज इंस्पेक्टर दीपक शर्मा के  मोबाइल पर कॉल की लेकिन उन्होनों काल अटेंड नहीं की।
माइनिंग विभाग के जेई विक्रम सिंह और लवप्रीत सिंह गढ़शंकर नंगल रोड पर एक माइनिंग के कागजात न होने के कारण चलान काट थे। उन्होनों बताया कि पुलिस नाकों वालों ने बुलाया था तो माइनिंग  से सबंधित कागजात चालक से मांगे तो कागज नहीं होने पर चलान काटा गया है। हमे नाके पर मौजूद पुलिस वालो ने बुलाया था । ओवरलोड का चलान पुलिस ने काटना होता है। सड़को पर खड़े सैकड़ों टिप्पर के कागजात चेक किए जा नहीं किए तो उन्हीनों कहा के स्टाफ कम है। हम नाके पर यहाँ शिकयत मिलती वहां पहुंच जाते है।  कल सड़को पर खड़े टिप्पर रात के समय तो नहीं नाकों से नहीं गुजरे , वापिस गए हो सकते है।

माइनिंग विभाग के एक्सईन दमनदीप सिंह गिल : चंडीगढ़ हूँ आज कितने टोटल चलान हुए पता नहीं कल शाम तक 4 टिप्परों के माइनिंग से सबंधित कागज न पुरे होने पर चलान काटे गए और 8 लाख जुर्माना वसूला गया। आज कितने हुए अभी तक पता नहीं।  लेकिन विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा और मैंने आपने स्तर पर हिमाचल से रेट बजरी लेकर आने वाले टिप्परों के माइनिंग से सबंधित कागजात चेक करने के लिए बनाई है। सड़क के दोनों और खड़े सैकड़ों टिप्परों के कागजात चेक ना करने पर कहा हम नाका लगाते हे और जो वहां से निकलते उनके कागजात चेक कर बनती करवाई कर दी जाती है।  अन्य चालक टिप्पर पीछे ही रोक लगते है। हम नाके शिफ्ट करते रहते है। लेकिन कल सैकड़ों ओवरलोड टिप्परों के रात के समय सड़को से गायब होने पर कोई जबाव नहीं दिया।
एसएचओ बलजिंदर सिंह : सात आठ टिप्परों के चलान कटे गए है और सभी जुर्माना साथ साथ भर रहे है। सड़क पर खड़े टिप्परों का चलान नहीं काटा जा सकता। टिप्परों को खड़े कर चालक आगे पीछे हो जाते है।  लेकिन उन्हीनों सड़को पर खड़े सैकड़ों ओवरलोडिड टिप्पर नाके से नहीं गुजरे तो कहां गए।  जिस पर उन्हीनों कहा के पीछे को वापिस चले गए होंगे।
136 : माइनिंग विभाग के जेई विक्रम सिंह और लवप्रीत सिंह गढ़शंकर नंगल रोड पर एक माइनिंग के कागजात न होने के कारण  चलान काटते हुए और कल सड़कों पर खड़े ओवरलोड टिप्पर।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव आप सरकार के ताबूत में आखिरी कील होगा साबित – महिलाएं पिछले तीन साल से हर महीने एक हजार रुपये मिलने का इंतजार कर रही : : रविंदर दलवी

गढ़शंकर।   लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव आप सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। यह शब्द अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह-प्रभारी रविंदर दलवी...
article-image
पंजाब , समाचार

धरना लगाकर किया प्रर्दशन शिरोमणी अकाली दल कार्याकर्ताओं ने : आटा दाल सकीम के काटे गए कार्डो को तुरंत बहाल करने की मांग उठाई तो दिल्ली से रिमोट से पंजाब सरकार चलाने के लगाए आरोप

शिरोमणी अकाली दल कार्याकर्ताओं पे पूर्व सांसद प्रो. चंदूमाजरा के नेतृत्व में धरना लगाकर किया प्रर्दशन गढ़शंकर : शिरोमणी अकाली दल के कार्याकर्ताओं दुारा पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा व शिरोमणी अकाली दल...
article-image
पंजाब

चंद पूंजीपतियों के है कोयले के बिजनेस, भठ्ठा उद्योग संकट में सरकार निकालने के लिए करे उपाय…. मनीष गुप्ता प्रधान भठ्ठा यूनियन

गढ़शंकर – पंजाब के करीब 25 सौ भठ्ठों पर काम करने वाले लोगों की संख्या पांच लाख है जिनके घर का चूल्हा इस उद्योग से चलता है। कोरोना के चलते इन लोगों के खान...
पंजाब

जरूरतमंद छात्रों को डीएवीसीएमसी ने दिए स्कूल बैग, वर्दियां 

होशियारपुर। डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी (डीएवीसीएमसी) की ओर से अपने छात्र कल्याण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर के जरूरतमंद छात्रों को वर्दियां और स्कूल बैग वितरित किए गए। कमेटी...
Translate »
error: Content is protected !!