नंगल। नंगल के गांव विभोर साहिब बलजीत की कनाडा में मौत हो गई थी। 15 दिन बाद रविवार देर रात शव गांव पहुंचा था तो पूरे गांव में मातम का माहौल पैदा हो गया। चारों ओर चीख पुकार का आलम बना हुआ था। पंजाब के शिक्षा मंत्री व विधानसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब से विधायक एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस भी दुख की इस घड़ी को सांझा करने के लिए पहुंचे और परिवार को ढ़ांढस बंधाते हुए सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद कर आश्वासन दिलाया। आज बलजीत अंतिम संस्कार दिया गया।
मृतक के चाचा राम कुमार सहोड़ से मिली जानकारी के अनुसार 10 माह पहले ही बलजीत अपने परिवार सहित कनाडा गया था कि 14 जून को उसकी तबीयत बिगड़ गई। उस समय बलजीत की पत्नी डयूटी पर गई हुई थी और घर में उस समय छोटे-छोटे बच्चे ही थे, इस कारण उसकी देखभाल नही हो पाई और जब बलजीत की पत्नी ने घर आकर देखा तो तुरंत बलजीत को अस्पताल ले जाया गया यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
विभोर साहिब बलजीत की कनाडा में मौत : 15 दिन बाद रविवार देर रात शव गांव पहुंचा था, आज अंतिम संस्कार
Jun 21, 2023