हरमिलन बैंस के स्वागत में उमड़ा होशियारपुर : ठान लो तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं: हरमिलन बैंस

by
 कैबिनेट मंत्री जिंपा, डिप्टी कमिश्नर, एस.एस.पी  के अलावा खेल प्रेमियों ने किया हरमिलन बैंस को सम्मानित
लाजवंती स्टेडियम में एशियन सिल्वर मैडलिस्ट हरमिलन बैंस का जिला ओलंपिक एसोसिएशन व जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से किया गया सम्मान
हरमिलन बैंस जिले के खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा स्त्रोत: डिप्टी कमिश्नर
होशियारपुर, 13 अक्टूबर  : हांगज़ू में आयोजित एशियन गेम्ज में महिलाओं की 800 मीटर व 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाले होशियारपुर के माहिलपुर की हरमिलन बैंस का जिले में पहुंचने पर जोरदार ढंग से स्वागत हुआ। इस दौरान जिला ओलंपिक एसोसिएशन व जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से हरमिलन के सम्मान में लाजवंती स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा, डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल व एस.एस.पी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व इंटरनेशनल खिलाडिय़ों की ओर से हरमिलन बैंस का सम्मान किया गया।
कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि होशियारपुर की बेटी हरमिलन बैंस ने पूरे देश का नाम रोशन करने के साथ-साथ पंजाब, होशियारपुर, माहिलपुर व साथ ही साथ बैंस परिवार का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि देश का नाम रोशन करने वाले ही हमारे रियल हीरो है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही पंजाब के 33 रियल हीरोज(खिलाडिय़ों) ने एशियन गेम्ज के 72 वर्षों के सभी रिकार्ड तोड़ते हुए 8 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदकों के साथ कुल 19 पदक जीते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर इस बार एशियन गेम्ज में हिस्सा लेने गए 48 पंजाबी खिलाडिय़ों को तैयारी के लिए प्रति खिलाड़ी 8 लाख रुपए के हिसाब के साथ कुल 4.64 करोड़ रुपए दिए गए थे। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री निजी स्तर पर प्रदेश में खेल गतिविधियों के प्रोत्साहित करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि होशियारपुर में सिंथेटिक ट्रैक बनाने को खेल मंत्री से बातचीत कर इस दिशा में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि हरमिलन की यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए हरमिलन के साथ-साथ उनका पूरा परिवार बधाई का पात्र है, जिसने उसका हमेशा हौंसला बढ़ाया है। इस दौरान उन्होंने अन्य खिलाडिय़ों को भी हरमिलन से प्रेरणा लेते हुए जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
हरमिलन बैंस ने कहा कि पंजाब के खिलाडिय़ों खासकर होशियारपुर के खिलाडिय़ों में बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं और उन्हें उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी भविष्य में और ज्यादा मैडल लाकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहाकि पंजाब सरकार की ओर से खेल व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने में काफी सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों को संदेश देते हुए कहा कि अगर ठान लो तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।
इस मौके पर एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, पूर्व विधायक सुरिंदर सिंह भुल्लेवालराठां, जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह, सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग प्रीत कोहली, अर्जुन अवार्डी परमजीत सिंह, अमनदीप सिंह बैंस, गुरमीत कौर बैंस, बलराज सिंह, निमिशा मेहता, सुरिंदर सिंह, अतिंदर सिंह माहिलपुर, जिला एथलेकिटक्स एसोसिएशन के प्रधान राकेश अहीर, प्रदीप डोगरा, हरजिंदर सिंह, अमनदीप सिंह बैंस, बलजीत सिंह, प्रदीप विर्ली, मलकीत सिंह सोढी, कमलदीप सिंह, बलबीर सिंह, जसवंत विक्की, रमनजीत सिंह संघेड़ा, सरबजीत सिंह, मलकीत सिंह, अमनदीप सिंह बैंस के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

10 जनवरी को पंजाब आएंगे मल्लिकार्जुन खरगे : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की तैयारी और संगठन को परखेंगे

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन होने या ना होने की अटकलों और अब दोनों दलों के एक-दूसरे पर हमलावर होने के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संगठन...
article-image
पंजाब

पिस्टल की नोक पर : रास्ते में रोक कर 30 हजार रुपये लूटे

गढ़शंकर :रास्ते में कार को घेर कर हथियार की नोक पर नकदी छीन कर फरार होने के मामले में गढ़शंकर पुलिस ने तीन अज्ञात व्यक्तियों पर पर्चा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता पवनप्रीत सिंह पुत्र...
article-image
पंजाब

पवन दीवान के नेतृत्व में सविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

लुधियाना :  संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर का 130वां जन्मदिवस सराभा नगर क्षेत्र में पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान के नेतृत्व में फूल भेंट करके और लड्डू बांटकर मनाया गया।...
article-image
पंजाब

पांच जनवरी को होगा एनआरआई सभा पंजाब का चुनाव : एनआरआई सभा पंजाब के सदस्य 24 हजार से अधिक,

जालंधर : एनआरआई सभा पंजाब रजि. के चुनाव पांच जनवरी को हैं, जिसको लेकर जालंधर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। एनआरआई सभा पंजाब 1996 में चर्चा में आई थी, जिसे 1998 में रजिस्टर...
Translate »
error: Content is protected !!