शिमला :
हिमाचल प्रदेश राज्य मिल्क फेडरेशन ने देसी घी और मक्खन समेत अन्य उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं। ग्राहकों को अब मिल्कफेड का हिम घी 40 रुपये और मक्खन 20 रुपये महंगा मिलेगा। इससे पहले मार्च में मिल्कफेड ने दूध की दरों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। मिल्कफेड के प्रदेश भर में 150 से ज्यादा बिक्री केंद्र हैं। इनमें करीब 80 रिटेलर, 40 से ज्यादा मिल्कबार और 20 डीलर प्रदेशभर में मिल्कफेड का सामान बेच रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश राज्य मिल्क फेडरेशन ने देसी घी और मक्खन समेत अन्य उत्पादों के दाम बढ़ा कर ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हिम घी की कीमत 600 रुपये प्रति किलो कर दी है, पहले 560 रुपये प्रति किलो थी। इसी तरह मक्खन अब 480 रुपये की जगह 500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा।
इस बारे में मिल्कफेड के मार्केट इंचार्ज चेतराम शर्मा ने कहा कि बढ़ाई गई दरों की लिस्ट सभी बिक्री केंद्रों पर भेज दी गई है। एक जून से नई दरों पर उत्पाद बेचे जा रहे हैं।
मिल्कफेड के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र अत्री ने बताया कि हिम घी, मक्खन समेत कुछ उत्पादों की दरें बढ़ाई हैं। सभी उत्पाद प्रदेश के करीब 150 केंद्रों पर बेचे जा रहे हैं।
प्रति किलो हुई बढ़ोतरी :
उत्पाद पुरानी दरें नई दरें
हिम घी 560 600
मक्खन 480 500
पनीर 310 320
पनीर (200 ग्राम) 70 75
दही 46 60
हिम देसी घी 40 और मक्खन 20 रुपए प्रति किलो महंगा : देसी घी और मक्खन समेत अन्य उत्पादों के दाम बढ़े
Jun 10, 2022