200 किसान हिरासत में, उखाड़ दिए टेंट, सीमा पर इंटरनेट बंद :पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाया

by

पंजाब में खनौरी बॉर्डर  पर पुलिस और किसानों के बीच तनातनी जारी है। वहीं, शंभू बॉर्डर पर भी सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद है। इस बीच पुलिस ने कई बड़े किसान नेताओं को हिरासत में लिया है। आज दोपहर मोहाली में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर  को हिरासत में लिया गया, जिसके बाद से ही किसान और जवान अलर्ट हो गए। वहीं, पुलिस द्वारा खनौरी और शंभू बॉर्डर से प्रदर्शनकारियों को हटाया जा रहा है। किसानों के तंबू और ट्रॉली आदि को भी हटा दिया गया है। खनौरी-शंभू बॉर्डर पर हो रही कार्रवाई का यहां आप अपडेट जान सकते हैं।

शंभू बॉर्डर हुआ साफ

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रशासन का एक्शन जारी है। दोनों मोर्चों पर इंटरनेट सेवाएं ठप हैं। मोर्चों के आसपास क्षेत्र में इंटरनेट सेवा भी बंद है। जानकारी के अनुसार, शंभू बॉर्डर बिल्कुल क्लियर हो गया है। किसानों के मंचों पर जेसीबी द्वारा कार्रवाई की गई है।

आज खोल दिया जाएगा बॉर्डर:  पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर पुलिस की कार्रवाई पर पटियाला के SSP नानक सिंह ने कहा, किसान लंबे समय से शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। आज ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने उन्हें उचित चेतावनी देने के बाद इलाके को खाली करा दिया। कुछ लोगों ने घर जाने की इच्छा जताई। इसलिए उन्हें बस में बैठाकर घर भेज दिया गया। इसके अलावा, यहां के ढांचे और वाहनों को हटाया जा रहा है।

एसएसपी ने कहा  पूरी सड़क को साफ कर यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। हरियाणा पुलिस भी अपनी कार्रवाई शुरू करेगी। जैसे ही उनकी तरफ से रास्ता खुलेगा, हाईवे पर आवाजाही फिर से शुरू हो जाएगी। हमें किसी भी तरह का बल प्रयोग करने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि कोई विरोध नहीं हुआ। किसानों ने अच्छा सहयोग किया और वे खुद ही बसों में बैठ गए।

‘हमें एक्शन के लिए मजबूर न करें :  डीआईजी पटियाला रेंज मनदीप सिंह ने बॉर्डर से किसानों से हटने की अपील की है। मनदीप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि माताओं, हमें उम्र भर किसानों पर किसी प्रकार का एक्शन लेने के लिए विवश न करें। मनदीप सिंह ने कहा कि 101 फीसदी खनौरी बॉर्डर से आज प्रदर्शनकारियों को हटा दिया जाएगा। किसी भी प्रकार से टकराव की स्थिति में न पड़े। सरकार का आदेश है कि रास्ते को साफ करवाया जाए, जिसके चलते हाथ जोड़कर सभी से अपील है कि किसान खुद ही मोर्चे को समाप्त कर दें, अन्यथा पुलिस कड़ा एक्शन लेगी। किसी को भी शांति भंग नहीं करने की जाएगी।

किसानों को तुरंत रिहा किया जाए: एडवोकेट धामी :  उधर, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा है कि लंबे समय से अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे किसानों को पंजाब सरकार द्वारा धोखे से गिरफ्तार करना देश के अन्नदाता का बड़ा अपमान है। दुखदायी है कि देश की तरक्की, खुशहाली और आर्थिकता में बड़ा हिस्सा डालने वाले किसान आज सरकारों की किसान विरोधी नीतियों से पीड़ित हैं। आज का दिन पंजाब सरकार के लिए अत्यंत शर्मनाक है , जब किसान नेताओं को केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत के बाद धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया है। एडवोकेट धामी ने कहा कि क्या सरकारें किसानों से इतना भयभीत हो गई है कि वे किसानों के साथ बातचीत करने में भी असमर्थ हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

लड़कों में ऊना और लड़कियों में मंडी जिला ने जीती ट्राफी : एसपी ने राज्य स्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे ईनाम

रोहित भदसाली।  हमीरपुर 26 अक्तूबर। छात्र और छात्राओं की राज्य स्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता शनिवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में संपन्न हो गई। समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

घोर घांधली हुई आपदा प्रभावित राहत राशि वितरण में – विधानसभा में पूरे तथ्यों के साथ खोलूंगा पोल : जयराम ठाकुर

आपदा में बेघर हुए परिवारों के साथ हुआ भेदभाव,    विधानसभा में विपक्ष पूरी तैयारी के साथ जनता के मुद्दों को उठाएगा एएम नाथ। मंडी : आपदा प्रभावितों को आबंटित की जा रही राहत...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

तपोवन विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने प्रबंधों का लिया जायजा : अधिकारियों को दिए निर्देश, विस सत्र 19 से 23 दिसंबर तक होगा आयोजित

धर्मशालाः 13 दिसंबर। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बुधवार शाम को तपोवन में विधानसभा परिसर में शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को प्रबंधों को बेहतर बनाने के लिए...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

डीसी-एसपी ने बाजार का निरीक्षण कर हटवाया अतिक्रमण, उठाए प्रभावी कदम : ऊना शहर में सुचारू व्यवस्था जिला प्रशासन की सक्रियता से सुनिश्चित

रोहित जसवाल। ऊना, 1 जनवरी। नववर्ष के पहले दिन से ही जिला प्रशासन ऊना जनभलाई में पूरी सक्रियता और तत्परता से फील्ड में डटा दिखा। उपायुक्त जतिन लाल ने पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, एसडीएम...
Translate »
error: Content is protected !!