अमृतसर : अमृतसर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बाबा बकाला के सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायक दलबीर सिंह टौंग के पिता का शव रविवार सुबह रेलवे ट्रेक पर मिला। शव बुटारी और रइया रेलवे स्टेशन के बीच पड़ा मिला। रविवार तड़के करीब 60 वर्षीय एक बुजुर्ग के ट्रेन के नीचे आने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की, जिसमें मृतक की पहचान राम सिंह निवासी गांव टौग के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि राम सिंह विधायक दलबीर सिंह टौग के पिता थे।
रेलवे पुलिस के अनुसार, शव की हालत ऐसी थी कि पहचान करना मुश्किल था, हालांकि उनके पहने हुए कपड़ों से उनकी शिनाख्त की गई। विधायक ने अपने एक्स पोस्ट पर पिता के निधन की पुष्टि करते हुए लिखा कि उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
