एएम नाथ। हमीरपुर 17 जनवरी। सड़क सुरक्षा माह-2026 के उपलक्ष्य पर शनिवार को एसडीएम कार्यालय हमीरपुर ने पुलिस के सहयोग से एक विशेष अभियान चलाया। एसडीएम संजीत सिंह ने बताया कि यातायात के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को उखली-मैड़ क्षेत्र में दैण के पास विशेष रूप से नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान ओवर स्पीड से वाहन चलाने वाले चालकों, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों, ट्रकों, ट्रैक्टरों एवं ट्रॉलियों के पीछे रिफलेक्टर न लगाने वालों और यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।
