अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने कहा मार्डन हथियार चलाने की युवायों को सिखलाई खुलेआम दी जाएगी

by

अमृतसर :
आप्रेशन ब्ल्यू स्टार (साका नीला तारा) की बरसी के मौके पर अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने फिर मार्डन हथियारों की बात दोहराई है। अकाल तख्त साहिब से कौम के नाम संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि गुरुद्वारों में गत्तका अकादमियों के साथ-साथ शूटिंग रेंज स्थापित की जाएं। यह ट्रेनिंग गुपचुप तरीके की बजाए सरेआम दी जाएगी। आप्रेशन ब्ल्यू स्टार की बरसी के मौके पर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कौम के नाम संदेश दिया।
जत्थेदार ने कहा कि पंजाब में ईसाई धर्म का प्रचार जोर-शोर से हो रहा है। यह चिंता का विषय है। प्रचारक सिखी को बुलंद करें और एसी कमरों से बाहर निकल कर सरहदी गांवों में पहुंच करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशों बचाना बहुत जरुरी है। आज जरुरत है कि नौजवान गतका एवं सिख शस्त्र विद्या प्राप्त करें। उन्होंने शूटिंग रेंज बनाने की अपील की और मार्डन हथियारों को रखने व उनकी ट्रेनिंग का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चोरी छुपे हथियार चलाने की शिक्षा दे रहे हैं, जबकि वह सरेआम ट्रेनिंग देंगे।
आज आप्रेशन ब्ल्यू स्टार (साका नीला तारा) की बरसी के मौके पर अकाल तख्त साहिब पर अखंड पाठ के भोग डाले गए और बड़ी संख्या में संगत ने हाजिरी लगाई। अकाल तख्त तख्त साहिब के बाहर श्रद्धांजलि मार्च निकाला गया। जबकि अकाल तख्त साहिब के भीतर संगत का भारी हुजूम मौजूद था। अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा कौम के नाम संदेश दिया गया। गुरु नगरी अमृतसर में सुरक्षा प्रबंध काफी सख्त किए गए हैं और इसी के चलते कई अन्य जिनों में भी सुरक्षा प्रबंध कड़ा किए गए हैं। अमृतसर समेत कई जिलों में धारा 144 को लागू किया गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जगदीश भोला समेत 17 लोगों को सजा, पत्नी और ससुर को भी हुई सजा : मामले में कुल 23 आरोपी थे। इसमें से चार की मृत्यु हो चुकी, ड्रग तस्करी से जुड़ा मनी लांडरिंग का था मामला,

चंडीगढ़ : इंटरनेशनल ड्रग तस्करी (6000 करोड़ रुपए की) से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी की विशेष अदालत ने पंजाब पुलिस के बर्खास्त डीएसपी जगदीश भोला समेत 17 लोगों को दोषी ठहराते हुए...
article-image
पंजाब

आठ बार सांसद व चार बार मंत्री रहे चौधरी अजीत सिंह के निधन पर आल इंडिया जाट महासभा ने दुख जताया

गुडग़ांव : आठ बार सांसद रहे और चार बार केंद्री मंत्री रहे चौधरी अजीत सिंह के  आज गुडग़ांव के अस्पताल में देहांत होने पर आल इंडिया जाट महासभा ने गहरा दुख प्रकट किया। आल...
article-image
पंजाब

गांव धमाई व गढ़शंकर की टीमों का फाइनल में प्रवेश , 12वां शहीद-ए-आजम भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का चौथा दिन-

गढ़शंकर :शहीद -ए-आजम स. भगत सिंह फुटबॉल क्लब गढ़शंकर द्वारा एक्स सर्विसमैन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट गढ़शंकर के सहयोग से किसान संघर्ष के शहीद किसानों को समर्पित सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर के मैदान में आयोजित...
Translate »
error: Content is protected !!