पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज केस गैर जमानती है, अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं : नवजोत सिंह सिद्धू

by

दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर में चल रहे धरने में पहलवानों के बीच पहुंचे कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने कहा, मैं अपने खिलाड़ियों के लिए आया हूं। ये रील हीरो नहीं, रियल हीरो हैं। किसी भी केस की बुनियाद एफआईआर होती है। सवाल ये है कि 10 दिन क्यों लगे। उस अफसर पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जिसने देरी की। दोषी बड़े पद पर है। वह किसी का भी करियर बिगाड़ सकता है, धमका सकता है। ऐसे में फेयर जांच की उम्मीद कैसे करें।
सिद्धू ने पूछा कि पॉक्सो एक्ट में हुई एफआईआर जमानती नहीं है। फिर गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। उसे अरेस्ट कर पूछताछ होनी चाहिए। अगर ज्यादा देर ये न्याय टला तो सिद्धू जान की बाजी लगाएगा। पहलवानों का हौसला बढ़ाते हुए सिद्धू ने कहा कि शेरनियों की दहाड़ है इनकी। कितने ही बब्बर शेर क्यों न हो जाए, उनकी सवारी तो दुर्गा ही करती हैं। ये लड़ाई इनकी नहीं, घर-घर की लड़ाई है क्योंकि ये किसी के साथ भी हो सकता है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे। जंतर-मंतर पर पहुंचते ही सबसे पहले वह पहलवानों के बीच बैठे और उनसे बातचीत की। इस दौरान सिद्धू ने कहा- यह जानना कि क्या सही है और क्या नहीं करना सबसे बड़ी कायरता है। एफआईआर में देरी क्यों हुई? प्राथमिकी को सार्वजनिक न करना यह दर्शाता है कि एफआईआर हल्की है और शिकायतकर्ता की शिकायत की पुष्टि नहीं करती है। मंशा संदिग्ध है और मकसद अभियुक्तों की रक्षा करना है।
तमिलनाडु CM बोले- DMK पहलवानों के साथ :
तमिलनाडू के सीएम और DMK नेता एमके स्टॉलिन ने पहलवानों की मांगों का समर्थन किया है। सोमवार को स्टॉलिन ने अपने ट्वीट में लिखा, भारत का मान बढ़ाने वाले भारतीय पहलवानों को यौन उत्पीड़न के सामने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए विरोध करने के लिए मजबूर होना दिल को दहला देने वाला है। आज हमारी पार्टी की ओर से हमारे सांसद इन रेसलर्स से मिले। हम न्याय के लिए अपने पहलवानों के साथ खड़े रहेंगे।
जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना 9वें दिन जारी :
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना 9वें दिन जारी है। सोमवार को पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू रेसलर्स के बीच पहुंचे और BJP सांसद बृजभूषण को तुरंत अरेस्ट करने की मांग की। हरियाणा में BJP-JJP सरकार के मंत्री रणजीत चौटाला ने भी कहा कि बृजभूषण को इस्तीफा दे देना चाहिए।
हरियाणा के बिजली और जेलमंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाया है। ऐसे खिलाड़ियों को धरने पर बैठना पड़े, यह सही नहीं है। मामले की सच्चाई जल्द सामने आनी चाहिए और बृजभूषण को इस्तीफा दे देना चाहिए। 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय जीतने वाले रणजीत चौटाला ने हरियाणा में BJP-JJP सरकार को समर्थन दे रखा है। चौटाला से पहले हिसार से ही BJP के लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह पहलवानों का समर्थन कर चुके हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सीआरपीएफ जलंधर ने एसटीएफसी कश्मीर को 3-1, बद्दो अकेडमी ने जेसीटी एफए को 3-2 और एफए पालदी ने आनंदपुर साहिब को पेनल्टी किक्स में 6-5 से हरा कर जीत की दर्ज

61वे ऑल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन गढ़शंकर, 18 फ़रवरी : श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर के खेल स्टेडियम में प्रिंसिपल हरभजन सिंह सपोर्टिंग क्लब के प्रधान...
article-image
पंजाब

पार्टी ने मुझे जो जिमेवारी सौंपी है उसे तनदेही से पूरा करूँगा : महिंदर सिंह

गढ़शंकर : भाजपा बीत मंडल का महिंदर सिंह नंबरदार भबानीपुर को प्रधान नियुक किया गया। इस दौरान बीत मंडल के नवनियुक्त प्रधान महिंदर सिंह ने हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा के लंबे समय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ग्राम पंचायत सेरी और जौणाजी में ‘सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम’ की डॉ. शांडिल ने की अध्यक्षता : जौणाजी में 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले आंगनवाड़ी केन्द्र डयारग बुखार का किया शिलान्यास

सोलन :  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेरी में ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत...
article-image
पंजाब

शिक्षा व्यक्ति को एक अच्छा नागरिक बनाती है : मनीष तिवारी

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल खिजराबाद ने नवनिर्मित प्रबंधकीय कम्प्लेक्स का उद्घाटन किया मोहाली, 2 नवंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सेसांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि शिक्षा व्यक्ति को...
Translate »
error: Content is protected !!