हमीरपुर 12 अक्तूबर। पुलिस थाना बड़सर के परिसर में जर्जर और असुरक्षित घोषित किए गए आवासीय भवन को गिराने के लिए नीलामी प्रक्रिया 2 नवंबर को दोपहर 12 बजे थाना परिसर में पूर्ण की जाएगी।
एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि इस नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक उक्त भवन का अवलोकन कर सकते हैं। नीलामी में भाग लेने के लिए पांच हजार रुपये की धरोहर राशि मौके पर ही नीलामी समिति के पास जमा करवानी होगी। सफल बोलीदाता को नीलामी की पूरी राशि मौके पर ही जमा करवानी होगी तथा उसे 15 दिन के भीतर सारा सामान उठाना होगा। अधिक जानकारी के लिए पुलिस थाना बड़सर या एसपी कार्यालय हमीरपुर में संपर्क किया जा सकता है।