गढ़शंकर, 13 जनवरी : लोहड़ी तथा माघी के शुभ अवसर पर महेंद्र सिंह निवासी गढ़शंकर तथे सहयोगियों द्वारा गढ़शंकर में गन्ने के रस का अटूट लंगर लगाया गया। इस वार्षिक रस के लंगर में जहां राहगीरों को गन्ने का रस अटूट वितरण किया गया वहीं घर पर रस के चावल बनाने हेतु लोगों के बर्तनों में भी गन्ने का रस भरा गया। लंगर दौरान महेंद्र सिंह के साथ विक्की, अवतार सिंह, राजकुमार काला, ठेकेदार अमरजीत सिंह, अश्विनी शर्मा बंटा, सनी सहोता, मेजर सिंह, उल्लास शर्मा, मनीष शोरी व अन्य सेवादार हाजिर थे।
फोटो कैप्शन : माघी के अवसर पर गन्ने के रस के लंगर दौरान हाजर आयोजक व सेवादार।