जल्द चारों विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, व्यय होंगे 200 करोड़— राजेश धर्मानी

by
बिलासपुर,  30 जनवरी :  जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। जिसमें बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा । इन स्कूलों के निर्माण पर जिला बिलासपुर में ही 200 करोड रुपए से अधिक की राशि व्यय की जाएगी यह जानकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड में कलस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक समारोह में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत दी।
उन्होंने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के हटवाड़ में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोला जा रहा है। जिससे इस क्षेत्र के बच्चो बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का मौका की मिलेगा। डे बोर्डिंग स्कूल जहां विद्यार्थियों को समग्र और गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में मददगार होंगे वहीं उनके बौद्धिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। इन स्कूलों में ऐसे नागरिक तैयार करने की कवायद है जो बहुआयामी प्रतिभा के धनी होंगे।प्रदेश सरकार की राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों की परिकल्पना वास्तव में विद्यार्थियों को एक ही शिक्षा परिसर में विभिन्न प्रकार की शैक्षिक और बौद्विक सुविधाएं प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास करना है इन स्कूलों में हाई-टेक स्मार्ट क्लासरूम, खेल के मैदान, इंडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल, म्यूजिक रूम सहित अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस स्कूल में सभी प्रकार की एक्टिविटी करवाई जाएंगी जिससे बच्चो का चहुमुखी विकास हो सके।
इसमें क्लस्टर स्तरीय वार्षिकोत्सव कलस्टर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक वि‌द्यालय हटवाड अन्तर्गत आने वाली 7 पाठशालाओं के लगभग 700 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट, पंतेहड़ा व रा० उच्च पाठशाला हम्बोट तथा रा० माध्यमिक पाठशाला बम, घण्डालवीं व बाड़ी-चौक ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक की प्रस्तुति किया।
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा की क्लस्टर स्कूल सभी व्यावहारिक उद्देश्यों के लिए एक मॉडल समग्र शैक्षणिक संस्थान के रूप में कार्य करेंगे। कलस्टर का उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास करना है ताकि भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सके । उन्होंने कहा की संसाधनों को साझा कर और समग्र गतिविधियों के जरिये गुणात्मक शिक्षा में सुधार के लिए क्लस्टर स्कूल बनाए गए है ।शिक्षा में सुधार के लिए स्कूलों का कलस्टर अहम भूमिका निभा सकते है। जिससे बच्चो के सर्वागीण विकास होगा ।उन्होंने कहा की कलस्टर लेवल कार्यक्रम से प्रथामिक , माध्यामिक पाठशालाओ के बच्चो को एक्सपोजर तथा बड़ा मंच प्राप्त हुआ है जिससे उनकी प्रतिभा में निखार किया जा सके ।इस तरह के कलस्टर स्तरीय समारोह का आयोजन एक अनोखी पहल है जिससे बच्चों का स्टेज फीयर ख़त्म होता है और बड़ा मंच मिलता है तथा बच्चो को कुछ नया सीखने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि आज के स्पर्धात्मक युग में अंग्रेजी विषय का ज्ञान महत्वपूर्ण है। इसी दृष्टिकोण को अपनाते हुए आगामी शैक्षणिक सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम से शिक्षा आरम्भ करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जहां शिक्षा के स्तर को बढ़ाएगा वहीं छात्रों में आत्मविश्वास भी भरेगा।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड की छात्रा शिवाजली वर्मा ने क्लस्टर की वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ी उन्होंने कहा मंत्री के दिशा निर्देशन एवं सहयोग से यह पूरा कलस्टर चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर होगा। इन पाठशालाओ का कार्यक्रम एक ही मंच पर आयोजित किया जा रहा है जिससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के विकास में अहम सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरीमन शर्मा में मुख्यअतिथि का स्वागत किया ।
इस अवसर पर पारितोषिक समारोह का मंच संचालन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड की छात्रा शिवाजली तथा छात्र आदित्य संख्यान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट के छात्र अभिषेक छात्रा शवनम ने किया ।
इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा जोगिंद्र सिंह राव , उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बी डी शर्मा , प्रधानाचार्य दलीप सिंह , नंद लाल उपस्थित थे ।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उपसमिति में लगाएगी पता कैसे आर्थिक संसाधन जुटा सकती सरकार

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में राजस्व संसाधनों को जुटाने के लिए मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित की गई है। समिति में कृषि मंत्री चंद्र कुमार, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सड़कें पहाड़ की भाग्यरेखाएं हैं, विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सम्पर्क मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जा रही : विक्रमादित्य सिंह

सोलन : लोक निर्माण, युवा सेवाएं और खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आपदा प्रभावितों के उचित पुनर्वास के साथ-साथ प्रदेश का संतुलित विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। विक्रमादित्य सिंह आज सोलन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिमला में नाबालिग से दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

एएम नाथ। शिमला  :   शिमला में नाबालिग लड़कियों के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। जिले में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर मामला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जनकल्याण और लोकसेवा की भावना से कार्य कर रही सरकार : किशोरी लाल

बैजनाथ, 8 जुलाई :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, किशोरी लाल ने कहा कि लोकसेवा और जन कल्याण ही सुक्खू सरकार का ध्येय है। सरकार लोगों को घरद्वार पर सुविधाएं...
Translate »
error: Content is protected !!