हमीरपुर 14 मार्च : उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि सुजानपुर का राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार 23 से 26 मार्च तक आयोजित किए जा रहे इस उत्सव के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
उपायुक्त ने बताया कि मेले के सफल एवं भव्य आयोजन तथा इसके लिए विभिन्न प्रबंधों हेतु अलग-अलग उप समितियां गठित की गई हैं, जिनकी जिम्मेदारी जिला एवं उपमंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है। सुजानपुर के एसडीएम को मेला अधिकारी और एएसपी हमीरपुर को मेला पुलिस अधिकारी बनाया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मेले मेें भारत निर्वाचन आयोग के जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत बैनर-पोस्टरों, विज्ञापनों, विभिन्न प्रतियोगिताओं, उदघोषकों और कलाकारों के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा तथा उनसे अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी निर्वाचन विभाग के तहसीलदार की रहेगी।
अमरजीत सिंह ने बताया कि 23 मार्च को उत्सव का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा और मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ होगा। उत्सव के दौरान सुजानपुर के ऐतिहासिक मंदिरों एवं धरोहरों को एलईडी लाइटों तथा फूलों से सजाया जाएगा।
विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनियों के लिए भी एसडीएम की अध्यक्षता में उपसमिति गठित की गई है। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी का स्टॉल भी लगाया जाएगा। इस बार तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
उत्सव की चारों सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली लोक कलाकारों तथा अन्य स्टार कलाकारों के चयन के लिए गठित उपसमिति के संयोजक एडीसी मनेश यादव बनाए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं के अलावा दिन के समय पारंपरिक वाद्य यंत्रों और विभिन्न विद्यालयों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता तथा बेबी शो भी आयोजित किया जाएगा। होली उत्सव के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी, जिसके लिए गठित उपसमिति के संयोजक एसपी पदम चंद बनाए गए हैं। इन प्रतियोगिताओं में कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबाल, बैडमिंटन और डॉग शो मुख्य आकर्षण होंगे।
उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान बिजली, पानी, पार्किंग, परिवहन, अग्निशमन, चिकित्सा, शौचालय एवं सफाई, वाटरप्रूफ टैंट और अन्य आवश्यक सुविधाओं तथा ऐतिहासिक मंदिरों एवं आयोजन स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए भी संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। मेले में बड़ी संख्या में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए एचआरटीसी की अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इन बसों की सजावट में होली उत्सव की झलक दिखेगी।
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी तरह की दुर्घटना या अन्य अप्रिय घटना से निपटने के लिए भी पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं। मेला स्थल पर अग्निशमन से संबंधित प्रबंधों, हाइडेंªटों की स्थिति, सीसीटीवी कैमरों एवं पुलिस कंट्रोल रूम की स्थापना और अन्य कार्यों के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।