अदिति सिंह ने बताया कि उनका पति अंगद सिंह सैनी से तलाक हो चुका : राहुल गांधी को लेकर भी बड़ा किया खुलासा

by

रायबरेली  :  उत्‍तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भाजपा की युवा विधायक अदिति सिंह ने एक  न्‍यूज एजेंसी को दिए  इंटरव्‍यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है।  इसके साथ ही अदिति सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।  उन्‍होंने बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से 2017 में उनकी पहली मुलाकात बहुत ही अजीबो-गरीब थी। उन्‍होंने कहा मैं तो उनका रिएक्‍शन देखकर हैरान हो गई थी।

  अदिति ने कहा “राहुल गांधी ने तब मुझसे पूछा कि कांग्रेस के यहां कितने विधाय‍क हैं? तो मैंने बताया सात। ये सुनकर वो मेरी तरफ देखे उसके बाद अपनी गर्दन पीछे झुका कर अजीब तरह से ठहाके मार कर हंसने लगे, उनकी ये अजीब सी हरकत देखकर मैं अचंभित और आवाक रह गई।

इसके बाद अदिति सिंह ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ा जो खुलासा किया जिसे सुनकर सब हैरान रह गए।   अदिति सिंह ने बताया कि उनका उनके पति अंगद सिंह सैनी से तलाक हो गचुका है  । वो अब साथ नहीं हैं। याद रहे अंगद सैनी पंजाब से कांग्रेसी पूर्व विधायक हैं और अदिति ने अपने पिता की मौत के तीन महीने बाद पंजाब कांग्रेस विधायक अंगद सिंह सैनी से शादी की थी।अदिति और अंगद का रिश्‍ता पिता अखिलेश सिंह ने अपने जीते जी ही कर दिया था। अंगद के पिता प्रकाश सिंह और अदिति के पिता अखिलेश सिंह के बीच गहरी दोस्‍ती थी। पंजाब में अंगद सैनी ने भी अदिति की तरह साल 2017 में ही राजनीति में एंट्री की थी और शहीद भगत सिंह नगर से विधायक चुने गए थे।   अदिति सिंह जब कांग्रेस छोड़ कर भाजपा ज्‍वाइन किया था उत्‍तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था। अदिति के भाजपा ज्‍वाइन करने पर कांग्रेसी विधायक पति अंगद के रिएक्‍शन पर जब सवाल पूछा गया तो अदिति ने कहा था “पर्सनल और पॉ‍लटिकल लाइफ दोनों अलग होती है। हम अपने घर में राजनीति से जुड़ी बात नहीं करते हैं।”

बात दें मई 2018 की है जब अदिति सिंह का पूरा परिवार सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने 10 जनपथ गया था़। इस मुलाकात की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसे राहुल गांधी की तस्‍वीर कहकर फैलाया गया था।   जिसके बाद अदिति सिंह ने एक ट्टीट के जरिए सफाई दी थी कि ये राहुल गांधी से सगाई की बात कोरी अफवाह है। राहुल जी न सिर्फ हमारी पार्टी के अध्‍यक्ष हैं बल्कि मेरे बड़े भाई जैसे हैं और मैं उनका बेहद सम्‍मान करती हूं। आपसे निवेदन है कि शादी से संबंधित किसी अफवाह पर ध्‍यान न दें।

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई थीं अदिति सिंह :   बता दें अदिति सिंह उत्तर प्रदेश के रायबरेली सदर से दो बार विधायक हैं। अदिति सिंह 2021 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई थीं। अदिति सिंह ने 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा ज्‍वाइन की थी।  अदिति सिंह रायबरेली के पूर्व बाहुबली नेता और पांच बार रायबरेली सदर सीट से विधायक रहे स्‍वर्गीय अखिलेश सिंह की बेटी हैं। सदर सीट पर कांग्रेस की नहीं आखिलेश सिंह के नाम की तूती बोलती थी। अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभाल रही हैं। 2017 में अपने जीते जी पिता अखिलेश ने अपनी सदर सीट बेटी आदिति का सौंपते हुए 2017 में विधानसभा चुनाव लड़वाया था। 2019 में बीमारी के चलते अखिलेश सिंह की मौत हो गई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गांव साधोवाल में पर्यावरण शुद्धता के लिए स्वयं सहायता समूह ने लगाए पौधे

गढ़शंकर, 1 जुलाई: जहां समाज सेवी संस्थाएं पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाने के लिए आगे आ रही हैं, वहीं क्षेत्र के गांव साधोवाल की बात करें तो ग्राम पंचायत और गांव के...
article-image
पंजाब

नरिंद्र घागों को आप के एससी विंग का प्रदेशिक सयुक्त सचिव नियुक्त किया

गढ़शंकर: आम आदमी पार्टी दुारा  विधानसभा हलका गढ़शंकर से संबंधित नरिंद्र कुमार घागो को एससी बिंग पंजाब का सयुंक्त सचिव, पहलवान मनप्रीत सिंह रोकी को एससी विंग का जिलाध्यक्ष, सुखविंदर सिंह मुगोवाल को किसान...
article-image
Uncategorized , दिल्ली , पंजाब , हरियाणा

परिवार के तीन सदस्यों की लाशें और एक कुत्ते की भी लाश बरामद : पहले माता बाद फिर कुत्ते और बेटी को गोली मार कर खुद को भी गोली मारकर की आत्महत्या

बरनाला :  बरनाला संघेडा रोड ठीकरी वाला चौक के नजदीक बनी राम राज्य कॉलोनी की कोठी नंबर 353 में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की लाशें और एक कुत्ते की लाश बरामद हुई...
article-image
पंजाब

डीएवी कॉलेज गढ़शंकर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया

गढ़शंकर, 30 मई : डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में कॉलेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री वी.पी. बेदी तथा कॉलेज प्रिंसिपल डॉ कमलइंदर कौर के नेतृत्व में रेड रिबन क्लब तथा एनएसएस यूनिट के...
Translate »
error: Content is protected !!