डरा देने वाला वीडियो वायरल – लुटेरों ने 350 मीटर तक घसीटा, मोबाइल के लिए लड़ती रही बहादुर छात्रा

by

जालंधर :   एक डरा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छात्रा को 3 बाइक सवार लुटेरे सड़क पर घसीटते दिख रहे हैं। पुलिस के अनुसार ये वीडियो ग्रीन मॉडल इलाके का है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के ऊपर लोग कमेंट कर रहे हैं। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है। छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। 12वीं कक्षा की छात्रा सड़क पर जा रही थी। अचानक लुटेरों ने उसका मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद भी लक्ष्मी नाम की लड़की घबराई नहीं। उसने मोबाइल नहीं छोड़ा। लुटेरे उसे 350 मीटर तक घसीटते रहे।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी दोपहर के समय छात्रा से मोबाइल छीनने की कोशिश करते हैं। 18 साल की लड़की मूल रूप से यूपी के गोंडा की रहने वाली है। जो अपनी भाभी से मिलने के बाद घर लौट रही थी। लक्ष्मी अपनी छोटी बहन और पड़ोसी की बेटी के साथ थी। तभी तीन लोग बाइक पर आए। बाइक को पगड़ी पहना युवक चला रहा था। बीच में बैठे शख्स ने अपना चेहरा रूमाल से ढक रखा था। बाइक लक्ष्मी के पास आकर रुकी और बाइक चला रहे शख्स ने उसे सॉरी कहा। लक्ष्मी कुछ समझ पाती, पीछे बैठे शख्स ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की।

पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया  :   लक्ष्मी ने विरोध किया। लेकिन आरोपियों ने बाइक दौड़ा ली। लक्ष्मी ने मोबाइल नहीं छोड़ा। आरोपी उसे सड़क पर घसीटते रहे। शोर सुनकर कुछ लोग आरोपियों का पीछा भी करते हैं। लेकिन झपटमार अंत में फोन छीनने में कामयाब हो गए। Punjab पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ दिन पहले करतारपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। आरोपी एक्टिवा पर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने टाहली साहिब रोड निवासी गुरविंदर सिंह उर्फ ​​गिंदा को गिरफ्तार किया था। बाद में उसके साथी मोहल्ला सेखवा वाला खूह के रहने वाले जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सा को भी दबोचा था। दोनों कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे। सुनसान इलाके में आरोपी फोन या चेन छीनकर फरार हो जाते थे।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

टेक्निकल सर्विसेज यूनियन के मुलाजिम 13 से 17 सितंबर पर रहेंगे सामूहिक छुट्टी पर 

गढ़शंकर, 12 सितंबर: टेक्निकल सर्विसेज यूनियन, ज्वाइंट फोरम तथा एकता मंच, जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा संयुक्त रूप से तय किये कार्यक्रम अनुसार मंडल कार्यालय गढ़शंकर में धरना दिया गया। चल रहे संघर्ष में समूचे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक मलेंद्र राजन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दीणी लाड़थ के मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत : विद्यार्थी डिजिटल उपकरणों का करें सदुपयोग: मलेंद्र राजन

राकेश शर्मा ,  इंदौरा, 29 दिसंबर। विधायक मलेंद्र राजन ने शुक्रवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दीणी लाड़थ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

8,200 घंटे उड़ाने वाला कैप्टन भी नहीं बचा सका 2,000 करोड़ का ड्रीमलाइनर, हादसे ने खोली भारतीय एविएशन की पोल

अहमदाबाद के नीले आसमान पर दोपहर में एक ऐसा मंज़र बना, जिसने हर किसी की रूह तक हिला दी। हज़ारों फीट ऊपर उड़ान भरने वाला बोइंग 787 ड्रीमलाइनर, जो लाखों भारतीयों के लिए सपनों...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

25 लाख रूपये का पैकेज : पीयूएसएसजीआरसी होशियारपुर के छात्र काव्य गुप्ता ने ऑफ कैंपस प्लेसमेंट में सिस्को कंपनी में प्सेलमेंट की हासिल

होशियारपुर :  स्वामी सर्वानंद गिरी पंजाब यूनिवर्सिटी रिजनल सेंटर (पीयूएसएसजीआरसी) होशियारपुर के विद्यार्थियों ने इस बार बेहतरीन पैकेजेस के साथ प्लेसमेंट हासिल कर जहां अपना भविष्य रोशन किया है वहीं संस्थान का नाम भी...
Translate »
error: Content is protected !!