स्वामी सर्वानंद गिरी रीजनल सैंटर पंजाब यूनिवर्सिटी में मनाया गया जिला स्तरीय राष्ट्रीय वोटर दिवस समागम- मजबूत लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए वोटर बनना जरुरी: निकास कुमार

by
 चुनाव प्रक्रिया में बढिय़ा कारगुजारी करने वालों को अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने किया सम्मानित
– कहा, मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका
– नए मतदाताओं को दिए मतदाता पहचान पत्र दिए व युवा मतदाताओं को किया सम्मानित
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) निकास कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए वोटर बनना जरुरी है और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे शनिवार स्वामी सर्वानंद गिरी रीजनल सैंटर पंजाब यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय वोटर दिवस के जिला स्तरीय समागम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ एस.डी.एम. होशियारपुर संजीव शर्मा भी मौजूद थे। इस मौके पर रीजनल सैंटर के डायरेक्टर डा. एच.एस. बैंस ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में स्कूलों व कालेजों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता व नाटक के माध्यम से भारत के मजबूत लोकतंत्र और वोट की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने जिला वासियों को राष्ट्रीय वोटर दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इसे सफल बनाने में मतदाताओं की भूमिका अहम रही है। उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं को अपना मतदान करने के साथ-साथ दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए क्योंकि वोट का अधिकार बहुत महत्वपूर्ण अधिकार है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के त्यौहार में हम सबकी भागीदारी होनी बहुत जरूरी है और हमें बिना किसी लालच में आए अपने विवेक के आधार पर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय वोटर दिवस पर मुख्य निर्वाचन कमिश्नर राजीव कुमार
की ओर से जारी संदेश भी प्रोजैक्टर के माध्यम से दिखाया गया।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान चुनाव प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते कहां की वे सारा वर्ष वोट बनाने के काम में लगे रहते हैं तथा चुनाव आने पर उसे पूरी तनदही से करवाते हैं। इस मौके पर उन्होंने नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र दिए तथा युवा मतदाताओं को सम्मानित किया। इससे पहले उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को राष्ट्रीय वोटर दिवस के अवसर पर शपथ भी दिलाई।
निकास कुमार ने इस दौरान एस.डी.एम गढ़शंकर हरबंस सिंह को बेस्ट ई.आर.ओ, सहायक प्रोफेसर पी.यू.एस.एस.जी.आर.सी विनय कुमार अरोड़ा को बेस्ट नोडल अधिकारी फॉर कालेजिज व विधान सभा क्षेत्र गढ़शंकर के बी.एल.ओ योगराज को बेस्ट बी.एल.ओ के तौर पर सम्मानित किया। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने वाले अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने क्विज, स्लोगन, स्पीच, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इस दौरान वोटर जागरुकता संबंधी नुक्कड़ नाटक, गीत, भांड कला, वार गायन, बोलियां, भंगड़ा व गिद्दा का भी प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर डीडीएफ ज़ोया सिद्दीकी, जिला शिक्षा अधिकारी (से) ललिता अरोड़ा, स्वीप जिला नोडल अधिकारी अंकुर शर्मा, तहसीलदार चुनाव सर्बजीत सिंह, सचिव ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी मंगेश सूद, ज़िला भाषा अधिकारी डॉ. जसवंत राय, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, हरप्रीत कौर, लखबीर सिंह, मेघा मेहता, प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर, प्रिंसिपल राकेश कुमार के अलावा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

पंजाब में आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब अक्तूबर में करवाएगी किसान महापंचायत, सताईस सितंवर को सयुंक्त किसान र्मोचे के निर्देशों पर भारत बंद में होगी शामिल

गढ़शंकर: कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसान अंदोलन के पक्ष में आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब दुारा मोहाली जिले में अक्तूबर महीने में किसान महापंचायत करवाई जाएगी। यह फैसला आल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति के पद से दिया इस्तीफा

एएम नाथ। नई दिल्ली : जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके पीछे उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया। जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा कि स्वास्थ्य...
article-image
पंजाब

दर्जन भर गांवो में पीने का पानी न आने के कारण लोगों ने जलसप्लाई विभाग के कार्यलय के सामने किया प्रदर्शन।

गढ़शंकर – गढ़शंकर ब्लाक के सैला खुर्द इलाके के साथ लगते दर्जन भर गाँवो में पीने वाले पानी की सप्लाई 15 दिनों से बंद होने से त्रस्त लोगों ने इकबाल सिंह हैपी की अगुवाई...
article-image
पंजाब

A seminar on Safety and

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Feb.22 :  A seminar on Safety and Welfare Scheme of Workers was organized at kuantum Papers Limited, Saila Khurd. Around 50 workers participated in the event, all these workers were given detailed information...
Translate »
error: Content is protected !!