ऊना 30 सितम्बर: मैहतपुर-संतोषगढ़ वाया रायपुर सहौड़ा सड़क का सुधारीकरण माइक्रो-सर्फेसिंग तकनीक से किया जा रहा है तथा हिमाचल प्रदेश में इस तकनीकी से बनने वाली यह पहली सड़क होगी। इस पर 95 लाख रूपये की राशि व्यय होने जा रही है। यह बात छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आज इसी सड़क का भूमिपूजन कर कार्य को विधिवत शुरू करने के अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में 4 करोड़ रूपये की राशि व्यय करके इस सड़क को चैड़ा करके स्तरोन्नत कर डबल लेन किया गया था तथा अब वर्तमान में इस सड़क की टारिंग एक अत्याधुनिक तकनीक से की जा रही है। जिसके तहत सड़क पर एक विशेष सामग्री की पतली परत चढ़ाई जाएगी तथा यह कार्य मजबूत होने के साथ-साथ कम समय में हो जाएगा।
सतपाल सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र को विकास की दृष्टि से विकसित करने के लिए उनके प्रयास निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद् मैहतपुर में लगभग में 20 करोड़ रूपये की राशि से विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकारी क्षेत्र में विकास कार्य चल रहे हैं। 2.45 करोड़ रूपये की लागत से सामुदायिक भवन, 70 लाख रूपये से वार्ड 6 में पार्क बनाया गया है। 35 लाख से अम्बेदकर भवन, स्थानीय स्कूल में 40 लाख रूपये से हाल व 25 लाख रूपये की लागत से विद्यालय के प्रांगण का सुधार व सौंदर्यकरण किया गया है। नगर की गलियों व सड़कों को पक्का करने पर लाखों रूपये खर्च किये जा रहे हैं। एक करोड़ 77 लाख रूपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 4 करोड़ की राशि से नगर में सीवरेज़ प्रणाली स्थापित की जा रही है। 4.21 करोड़ से 30 बिस्तर की सुविधा वाले सीएचसी बसदेहड़ा के भवन का निर्माण हो रहा है। पशुपालकों व किसानों सुविधा के लिए 83 लाख रूपये की लागत से पशुचिकित्सालय बसदेहड़ा का भवन बन रहा है। इसी तरह पूरे ऊना विधानसभा क्षेत्र के भीतर लगभग 1800 करोड़ रूपये के विकास कार्य चल रहे हैं जो इस विस क्षेत्र में एक अभूतपूर्ण रिकाॅर्ड है।
इस अवसर पर एसई लोक निर्माण जीएस राणा, एक्सियन राजेश गर्ग, जि़ला परिषद् अध्यक्षा नीलम कुमारी, नगर परिषद् अध्यक्षा अंजु कुमारी, उपाध्यक्ष अजय कुमार सोनी, पाषर्द विपिन कुमार, सोमनाथ व रितिका भारद्वाज, प्रधान हरीश पराशर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पहुलाल भारद्वाज, भाजपा प्रभारी संतोषगढ़ रामपाल सैणी, उपप्रधान चड़तगढ़ भारतभूषण, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद् वर्षा चैधरी तथा हरमेश प्रभाकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
राज्य में माइक्रो-सर्फेसिंग तकनीक से बनने वाला मैहतपुर-संतोषगढ़ पहला रोड़: सत्ती
Sep 30, 2021