*प्राकृतिक खेती अपनायें किसान- सरकार किसानों और बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ के लिए प्रतिबद्ध : आशीष बुटेल*

by
एएम नाथ।  पालमपुर, 1 फरवरी :- पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ के लिए प्रतिबद्ध है । शनिवार को विधायक पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की घाड़ पंचायत में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा) के तत्वावधान में किसानों के लिए प्राकृतिक खेती पर आयोजित एक दिवसीय सामूहिक संवेदीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की 80 प्रतिशत आबादी खेती-बाड़ी और पशुपालन पर निर्भर है। सरकार का ध्येय है कि किसानों की आर्थिकी को बेहतर और किसान कम लागत से अधिक आय अर्जित करें। उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत खेती की लागत को कम करने, आय एवं उत्पादकता को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है।
May be an image of 5 people
बुटेल ने कहा कि प्राकृतिक खेती की लागत कम होने के साथ अच्छी मांग के चलते ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिल रहा है।
उन्होंने युवा पीढ़ी से भी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर खेती-बाड़ी को व्यवसाय के रूप में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के 2226 किसान प्राकृतिक खेती को अपनाया है। उन्होंने सभी किसानों से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक प्राकृतिक को अपनाये ताकि खेती में रसायनों और कीटनाशकों से।छुटकारा मिले। उन्होंने इस तरह के शिविरों में पशुपालन विभाग और उद्यान विभाग को शामिल करने का सुझाव दिया ताकि किसानों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो।
May be an image of 3 people, dais and temple
उन्होंने स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों को पूर्ण करते हुए जोल नाला से मदन लाल के घर तक फुटपाथ निर्माण के लिए 2 लाख , वार्ड नंबर चार और पांच के पंचवटी पार्क के सौंदर्यकरण के लिए 1.5 – 1.5 लाख रुपए, दमखाल शमशान घाट के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया। उन्होंने इस क्षेत्र के चार महिला मंडलों को 15 -15 हजार रुपए जबकि एक स्वंय सहायता समूह को 15 हजार रुपए की धनराशि देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर विधायक ने किसानों को फलदार पौधे भी वितरित किए। इससे पहले आतमा परियोजना उपनिदेशक डॉ. विशाखा पॉल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और प्राकृतिक खेती की जानकारी दी।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोक चंद, स्थानीय पंचायत उप प्रधान ललित वालिया, खंड विकास अधिकारी भानु प्रताप, बीएफएसी अध्यक्ष रोशन लाल, एसएमएस एग्रीकल्चर रविंद्र कुमार, वेटरनरी अधिकारी डॉ अंशुल सूद, एचडीओ उद्यान विभाग डॉ. शैलजा राणा , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सार्थक सूद सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
May be an image of 7 people and text
*किशन कपूर के निधन पर शौक व्यक्त*
विधायक, आशीष बुटेल ने पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद किशन कपूर के निधन पर दुख प्रकट किया और प्रदेश के लिये अपूर्णीय क्षति बताया। उन्होंने शौक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर जागरूकता शिविर में दिवंगत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एचआईवी संक्रमित परिवारों के बच्चों भी ले सकते हैं मिशन वात्सल्य का लाभ: एडीएम रोहित राठौर

धर्मशाला, 6 जुलाई। निराश्रित और सेमी ऑर्फन बच्चों को सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन वात्सल्य का लाभ एचआईवी संक्रमित परिवारों के बच्चे भी ले सकते हैं। उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

खराब हो सकता है माहौल : केंद्र की चंडीगढ़ प्रशासन को चेतावनी हरियाणा विधानसभा भवन के लिए जमीन ट्रांसफर को लेकर

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के लिए नया भवन बनाने के लिए जमीन ट्रांसफर के मुद्दे पर केंद्र सरकार भी अब हाथ खींच रहा है। गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ प्रशासन को चेताया है कि यह मुद्दा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उपमुख्यमंत्री ने सीएम राहत कोष के तहत जरूरतमंदों को वितरित की सहायता राशि

रोहित भदसाली। ऊना, 30 सितंबर। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत गरीब और वंचित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने...
Translate »
error: Content is protected !!