सीएम सुक्खू, डिप्टी सीएम, विक्रमादित्य सिंह ने लगाई दिल्ली दौड़….हिमाचल में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का मामला

by
एएम नाथ। शिमला : :  हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की नई कार्यकरिणी की लिस्ट तैयार है और जल्द ही नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने यह दावा किया है. इससे पहले, दिल्ली में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अलग अलग हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल से मुलाकात की है।  इनकी तस्वीरें सामने आने के बाद से क्यास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस में कुछ ना कुछ सियासी खिचड़ी पक रही है।
गुरुवार को शिमला में प्रतिभा सिंह ने मीडिया से बातचीत की और एक बार फिर से उनका दर्द छलका. हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बड़ा बयान दिया और कहा कि नई कार्यकारिणी की लिस्ट तैयार है और इस पर हाईकमान की मुहर का इंतजार है. प्रतिभा सिंह ने दिल्ली में एक महिला को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर खुशी व्यक्त की है और साथ ही उम्मीद जताई कि रेखा गुप्ता जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगी. प्रतिभा सिंह ने शीला दीक्षित के कार्यकाल को भी याद किया. इतना ही नहीं सुक्खू सरकार में निगम-बोर्डों में कर्मठ कार्यकर्ताओं को जगह न मिलने का दर्द भी झलका है और कहा कि वह सीएम से सरकार में संगठन के लोगों को एडजेस्ट करने की मांग करेंगी।
शिमला में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग में प्रतिभा सिंह ने कहा पूर्व प्रभारी राजीव शुक्ला की सराहना. प्रतिभा सिंह ने नई प्रभारी रजनी पाटिल की नियुक्ति पर खुशी जताई और कहा कि शिवरात्रि के बाद उनसे मुलाकात करने जाएंगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. साथ ही पंचायत चुनावों और 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए अभी से तैयारियां करने की बात कही।
तीन महीने से नहीं हुए चुनाव
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन और कार्यकारिणी के चुनाव तीन महीने से नहीं हुए हैं. संगठन को हाईकमान ने भंग कर दिया था. इस दौरान कांग्रेस के दो मंत्रियों चंद्र कुमार और धनी राम शांडिल ने भी सवाल उठाए थे. चंद्र कुमार ने तो यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस को लकवा मार गया है. धनी राम शांडिल ने भी उन्हीं के सुर में सुर मिलाए थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पक्का र्मोचा : प्रदूषण व ओवरलोडिड टिप्परों को लेकर लोग बचाओ गांव बचाओं संघर्ष कमेटी दुारा दिन रात का लगाया पक्का र्मोचा आज आठवें दिन भी रहा जारी

तहसीलदार तपन भनोट के नेतृत्व में एक दर्जन विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शिकायते सुनी अधिकारियों ने धरना उठाने को कहा तो संघर्ष कमेटी ने कहा कि ठोस कार्रवाई करें गढ़शंकर: लोग...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पंचायती राज संस्थाओं के लिए कण्डाघाट विकास खण्ड में द्वितीय चरण में 80.89 प्रतिशत मतदान

सोलन :  सोलन जिला के विकास खण्ड कण्डाघाट में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में 80.89 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कार से महिला ने दागीं गोलियां : एक के बाद एक किए 5 हवाई फायर

लुधियाना : पंजाब में हथियारों को प्रमोट करने वाले गानों पर बैन है, वहीं सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो शेयर और वीडियो अपलोड करने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंद्ध है। बावजूद...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नशीली दवाइयों के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ : एसडी स्कूल में जागरूकता शिविर का किया आयोजन

शिमला, 27 जून – महिला एवं बाल विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई शिमला द्वारा नशीली दवाइयों के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष पर आज यहाँ...
Translate »
error: Content is protected !!