होशियारपुर / दलजीत अजनोहा : पंजाब के शिक्षा मंत्री सरदार हरजोत सिंह बैंस ने प्रदेश के वर्ष 23 -24 तथा 24 -25 के लिए होशियारपुर जिले के चुने गए सर्वोत्तम स्कूलों को पुरस्कार वितरित किए। जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी मैडम ललिता अरोड़ा ने बताया कि पहले स्थान पर आने वाले स्कूल को 10 लाख रुपए, दूसरे स्थान पर आने वाले स्कूल को 7:50 लाख रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाले स्कूल को 5 लाख रुपए की इनाम राशि दी गई। उन्होंने बताया कि साल 2023 -24 के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संसारपुर पहले, सरकारी हाई स्कूल राजपुर गहोत दूसरे तथा सरकारी मिडिल स्कूल मुग्गोवाल तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह साल 2024 -25 के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनहोता पहले,सरकारी हाई स्कूल चमूही दूसरे और सरकारी मिडिल स्कूल अरनियला शाहपुर तीसरे स्थान पर रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इन स्कूलों ने पिछले सालों के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने के साथ-साथ बच्चों की ऑल राउंड डेवलपमेंट की तरफ भी विशेष ध्यान दिया। यह अवार्ड देते समय स्कूल की इनरोलमेंट, स्कूल के रिजल्ट, स्कूल की मैगजीन, स्कूल में करवाई जाती खेलो, स्कूल की लाइब्रेरी, स्कूल के विकास में स्कूल मैनेजिंग कमेटी की भागीदारी और उनकी बैठकों, मिड डे मील, सहायक गतिविधियों अन्य मूलभूत सुविधाओं व लाइब्रेरी आदि को विशेष तौर पर जांचा जाता है। उन्होंने कहा कि जिले के लिए यह फख्र की बात है कि शिक्षा मंत्री ने स्वयं उनकी कारगुजारी को सराहते हुए उन्हें पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने इन स्कूलों के प्रिंसिपल,स्टाफ सदस्यों तथा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उनका प्रयास दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि होशियारपुर जिला इस बार प्रदेश भर में बोर्ड परीक्षाओं में भी शानदार प्रदर्शन करेगा।