चंडीगढ़ के सेक्टर-14 स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में छात्रों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना गहरा गया कि दोनों गुटों में जमकर लात-घूसे चले। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान चाकू हमला कर छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या के बाद विद्यार्थियों की सुरक्षा का मुद्दा गरमा गया है। मंगलवार को पीयू में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच खूब लात-घूसे चले। इसमें छात्रों को चोटें भी आई हैं।
दरअसल, स्टूडेंट सेंटर पर बैठी जॉइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के सदस्यों ने कहा कि उनकी ओर से शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है। चार छात्रों ने सुबह 3:00 बजे बॉयज हॉस्टल-4 में जेएसी के खिलाफ पर्चे बांटे। शाम को लगभग 4:00 बजे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और गुस्सा एक-दूसरे पर उतारा। सिक्योरिटी कम होने के कारण वह भी छात्रों को रोक नहीं पाए। इसमें सेक्टर-11 थाने में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के सदस्यों पर क्रॉस पर्चा दर्ज हो गया है।
29 मार्च को स्टार नाइट के दौरान हुई आदित्य ठाकुर की हत्या के बाद दो जगह धरना लगाया गया। एक वीसी ऑफिस और दूसरा स्टूडेंट्स सेंटर पर लगा था। पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलने के बाद वीसी ऑफिस के बाहर से धरना हटा दिया था। वहीं, स्टूडेंट सेंटर पर आज भी धरना जारी है।
बीते दिन भी गेट नंबर 2 को बंद कर दिया था। यह डीएसडब्ल्यू और सुरक्षा इंचार्ज के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। स्टूडेंट काउंसिल के प्रधान अनुराग दलाल ने कहा कि आदित्य ठाकुर की हत्या पर राजनीति करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। वहीं, जेएसी ने कहा कि छात्रों ने प्रधान को उनकी आवाजें उठाने के लिए चुना था लेकिन यह छात्रों के नहीं बल्कि पीयू अथॉरिटी के प्रवक्ता हैं।