गढ़शंकर: गढ़शंकर पुलिस ने एक सौ नशीली गोलीयों स्मेत एक नशा तस्कर को काबू किया हैI प्राप्त जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी बंगा रोड़ पर गांव चौहड़ा के पास गशत पर थी तो एक युवक को हाथ में एक लिफाफा लेकर आते देखा तो शक के आधार पर उसकी तालाछी ली तो उससे एक सौ नशीली गोलीयां कलोवीड़ोल पकड़ी गई। आरोपी युवक की पहचान लक्खी सिंह निवासी ड़घाम के तौर पर हुई। गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनड़पीएस एक्ट 22-61-85तहत मामला दर्ज करके आगे की कारवाई शुरू कर दी।
सौ नशीली गोलीयों स्मेत युवक काबू
Nov 09, 2021