करोड़ों की जमीन का धोखे से किया सौदा… खरीदार भी था तैयार : कुछ ऐसा हुआ की बेचने वाले की पोल खुल गई और सच्चाई आ गई सामने

by
कपूरथला : कपूरथला में करोड़ों रुपये की जमीन का फर्जी तरीके से सौदा हो रहा था। खरीदार भी तैयार था और बेचने वाला इस ताक पर था कि कब उसके पास करोड़ों रुपये आए। लेकिन कुछ ऐसा हुआ की बेचने वाले की पोल खुल गई और सच्चाई सामने आ गई।
खुद को एनआरआई बताने वाला आरोपी और एक प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार हुए हैं।
मामला कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी का है। यहां एक व्यक्ति ने खुद को एनआरआई बता कर दूसरे की करोड़ों की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बयाना तैयार करके बेचने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सुल्तानपुर लोधी के तहसील कांप्लेक्स में बयाना करवाने आए नकली एनआरआई के जाली आधार कार्ड से शक होने पर मामले का खुलासा हुआ। आरोपियों में नकली एनआरआई सरबजीत सिंह और प्रॉपर्टी डीलर रेशम सिंह है।
इस जालसाजी बारे विदेश में बैठे एनआरआई के परिजनों को पता चला तो उसके परिजनों ने उक्त व्यक्ति व उसके साथ एक प्रॉपर्टी डीलर को मौके से काबू किया तो तहसील परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला।
गांव पिथौराहल निवासी कर्मबीर सिंह ने बताया कि उसके ताया के दो बेटे सरबजीत सिंह और बलजिंदर सिंह काफी समय से कनाडा में रह रहे हैं। सरबजीत सिंह के पास 13 एकड़ और बलजिंदर सिंह के पास 13 एकड़ 5 मरले जमीन है। उनकी यह जमीन गांव सरूपवाल व शेख मांगा के बीच है। कर्मबीर ने पता चला था कि मिलीभगत से कोई उसके ताया के बेटों की जमीन धोखे से बेचा रहा है। इसके बाद आसपास के क्षेत्र के सभी ग्रामीण एकत्रित होकर तहसील परिसर सुल्तानपुर लोधी में पहुंच गए। जहां उक्त व्यक्ति व उसके साथ एक प्रापर्टी डीलर को मौके से काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आरोपियों के पास जाली आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज थे, जोकि एनआरआई सरबजीत सिंह के नाम पर तैयार किए गए थे। वहीं, खरीदार जरनैल सिंह निवासी गांव अदालत चक्क ने बताया कि खुद को एनआरआई बताने वाले व्यक्ति ने उनके साथ 26 एकड़ 5 मरले जमीन की डील की है। उक्त व्यक्ति ने जाली दस्तावेज तैयार कर हमारे साथ 13 एकड़ जमीन का बयाना किया है, जिसके आधार कार्ड से हमें संदेह हुआ कि यह फर्जी दस्तावेज हैं।
उक्त जमीन एनआरआई सरबजीत सिंह की है, लेकिन आरोपी व्यक्ति खुद को सरबजीत सिंह ही बता रहा था। जमीन का सौदा 23 लाख रुपये प्रति एकड़ तय हुआ था।
उधर, कनाडा से सरबजीत सिंह रिंकू ने भी पंजाब सरकार से मांग की कि एनआरआई लोगों की संपत्तियों की सुरक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में एनआरआई लोगों के साथ लगातार धोखाधड़ी हो रही है। थाना सुल्तानपुर लोधी ने जांच के बाद खरीदार जरनैल सिंह की शिकायत पर आरोपी नकली एनआरआई सरबजीत सिंह और प्रॉपर्टी डीलर रेशम सिंह के खिलाफ केस उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

Boyfriend की गर्दन काट कर – थैले में डाल साथ ले गई प्रेमिका, फिर 2 किलोमीटर दूर जाकर फेंका सिर…… बताया क्यों बेरहमी से मारा

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बिलारी कोतवाली पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। इस मामले में 19 साल के युवक सोनू की हत्या का रहस्य उजागर...
article-image
पंजाब

नेतृत्व में सांस्कृतिक विविधता की भूमिका: वैश्विक परिप्रेक्ष्य से सबक

नेतृत्व में सांस्कृतिक विविधता की भूमिका: वैश्विक परिप्रेक्ष्य से सबक क्या आपने कभी इस बात पर विचार किया है कि हमारी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि दूसरों के बारे में हमारी समझ को कितना प्रभावित करती है—और...
article-image
पंजाब

फीस जमा नहीं कराई तो 4 साल की बच्ची को स्कूल से बाहर निकाला : परिजनों ने कार्यवाही के लिए एसडीएम को की शिकायत

गढ़शंकर, 3 दिसंबर : माहिलपुर के दिल्ली इंटर नेशनल स्कूल में पढ़ने वाली 4 वर्षीय बच्ची को इसलिए बाहर निकाल दिया कि उनके परिजनों ने स्कूल फ़ीस जमा नहीं कराई थी। इस बात की...
article-image
पंजाब

संगठित अपराध और नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी : अर्पित शुक्ला, डीजीपी (कानून व्यवस्था), पंजाब

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति और सुरक्षा चुनौतियों को लेकर जाने माने पत्रकार संजीव कुमार ने पंजाब के डीजीपी (कानून व्यवस्था) श्री अर्पित शुक्ला, आईपीएस से विशेष बातचीत की। इस इंटरव्यू...
Translate »
error: Content is protected !!