I.N.D.I.A गठबंधन में खींचतान बढ़ सकती, 188 सीटों पर शेयरिंग पर फंसा हुया पेच : सबसे बड़ी मुश्किल पंजाब, दिल्ली, यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में होने वाली

by

नई दिल्ली  :  राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद अब I.N.D.I.A गठबंधन में खींचतान बढ़ सकती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कौन कितनी सीटों पर राजी होगा। कल यानी 19 दिसंबर को गठबंधन की चौथी अहम बैठक होने वाली है।  इसमें सीट शेयरिंग की चर्चा जरूर होगी. हालांकि आज लालू प्रसाद यादव ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि बैठक में हम लोग जा रहे हैं, मिलकर हटाएंगे इन्हें। तेलंगाना को छोड़कर बाकी चार राज्यों में पिछड़ने के बावजूद कांग्रेस विपक्षी गठबंधन में अपना दबदबा बनाए रखना चाहती है। 28 पार्टियों का विपक्षी गठबंधन भाजपा की अगुआई वाले NDA के खिलाफ अपने अभियान को तेज करना चाहेगा। अंदरखाने से खबर आ रही है कि कल की बैठक के बाद जनवरी या फरवरी में ही साझा उम्मीदवारों का ऐलान करने की तैयारी है।

 सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा  :  राज्यों के हिसाब से कमेटियां बनेंगी और पार्टी-गठबंधन का झंडा भी सामने रखा जाएगा। सीट शेयरिंग बड़ा मुद्दा इसलिए है क्योंकि अब नीतीश कुमार की जेडीयू, ममता बनर्जी की टीएमसी और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी कांग्रेस से ज्यादा हक मांग सकती हैं। हालांकि अब तक जो संकेत मिले हैं उसके हिसाब से समझा जा रहा है कि कांग्रेस के तेवर कम नहीं हुए हैं। वह बार-बार तीन राज्यों- यानी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और एमपी में मिले अपने वोट शेयर की बातें कर रही है।जिससे विपक्षी गठबंधन में उसकी पकड़ मजबूत रह सके।  कांग्रेस का तर्क वही है कि उसके अलावा विपक्ष में दूसरी पार्टी नहीं है जिसका ज्यादातर राज्यों में प्रतिनिधित्व हो. उधर, भाजपा नए चेहरों को लाकर एक तरफ एंटी-इनकंबेंसी की लहर को ध्वस्त करने के फॉर्मूले पर आगे बढ़ रही है तो दूसरी तरफ जातिगत समीकरण भी साध रही है. अब दो दिन पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमान युवा नेतृत्व को देने के पीछे भी कांग्रेस की बदली रणनीति ही लगती है.

188 सीटों पर शेयरिंग पर फंसा पेच  :  कर्नाटक-तेलंगाना में तो नहीं लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल पंजाब, दिल्ली, यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में होने वाली है । जहां क्षेत्रीय क्षत्रपों का फिलहाल दबदबा है। देखना यह होगा कि कांग्रेस कितनी सीटें साथी दलों के लिए छोड़ने पर राजी होती है। महाराष्ट्र-बिहार, पंजाब, दिल्ली और यूपी में ही लोकसभा की 188 सीटें हैं। बिहार में नीतीश, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शरद पवार, पंजाब-दिल्ली में केजरीवाल की पार्टी ज्यादातर सीटें चाहती होगी।  उधर राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और गुजरात में पिछले आम चुनाव में सभी सीटें हारने के बाद भी कांग्रेस सभी सीटें चाहती है। कांग्रेस यह मानकर चल रही है कि इन राज्यों में भाजपा से उसका सीधा मुकाबला है। इसी तरह बंगाल में TMC और लेफ्ट दलों का कांग्रेस से सीटें शेयर करना मुश्किल लगता है। यही हाल केरल का दिखाई दे रहा है. ऐसे में कल की बैठक के नतीजे पर सबकी नजरें रहेंगी कि कांग्रेस सीट शेयरिंग का फॉर्मूला कैसे ढूंढती है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

किसान संगठनों ने केंद्र व हरियाणा सरकार का पुतला फूंका केंद्र व हरियाणा सरकार का पुतला फूंका

गढ़शंकर,23 फरवरी: आज यहां संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जम्हूरी किसान सभा, कुल हिंद किसान सभा और किर्ती किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा आनंदपुर साहिब चौक गढ़शंकर में केंद्र और हरियाणा की भाजपा...
article-image
पंजाब

सरकार डिजिटल के नाम पर आंगनवाड़ी वर्करों को परेशान करना बंद करे और राशन देने के लिए फेस आईडी से राशन बांटने की प्रक्रिया को किया जाए तुरंत बंद – लखविंदर कौर

नवांशहर। आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन सीटू (पंजाब) की जिला शहीद भगत सिंह नगर महासचिव लखविंदर कौर उस्मानपुर के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर अंकुरजीत सिंह के माध्यम से आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन सीटू (पंजाब) ने आंगनवाड़ी वर्कर्स...
article-image
पंजाब

भाजपा में शामिल : तलवाड़ा गांव अमरोह के पंचायत सदस्य सोम दत्त अपने साथियों सहित कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल

तलवाड़ा (राकेश शर्मा ) गांव अमरोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद मिट्ठू की अध्यक्षता में बैठक आयोजितकी गई।इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं भाजपा जिला प्रभारी संजीव मन्हास विशेष रूप से शामिल हुए।...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरे और फिर कर में लगी आग : कार सवार दो लोग मय रहते कूद गए और उनकी बच गई

चिंतपूर्णी : चिंतपूर्णी विधानसभा के अलोह में कारोबारी की कार पर लैंडस्लाइड के बाद कार में आग लग गई। आग लगने से कार राख हो गई। गनीमत रही कि कार सवार दो लोगों की...
Translate »
error: Content is protected !!