चोरी का माल खरीदने वाले सुनार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
राकेश शर्मा , तलवाड़ा : पुलिस ने दसूहा के गांव हरदोथला में हुई चोरी की वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस प्रमुख सुरेंद्र लांबा आईपीएस ने मीडिया को बताया कि 7 दिसंबर को ब्लॉक दसूहा के गांव हरदोथला में ईटीओ जगमाल सिंह के घर में कोई अज्ञात व्यक्ति घुस गया और 2 लाइसेंसी रिवॉल्वर, विदेशी मुद्रा और सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए।पुलिस ने दसूहा थाने में चोरी का मामला दर्ज कर अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच, एक जांच पुलिस दल ने घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान पवन पुत्र विनोद कुमार निवासी जुगियाल नजदीक शमशान घाट थाना जुगियाल जिला पठानकोट के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से 2 रिवॉल्वर, 2 पेचकस, एक स्टील रॉड बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान आरोपी पवन ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी का माल राज कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी खानपुर हाल निवासी सुनयारा मोहल्ला पठानकोट को बेचा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, उन्हें अदालत में पेश किया है और आगे की जांच के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया है। आरोपी पवन के खिलाफ थाना शाहपुर कंडी जिला पठानकोट और थाना भोगपुर जिला जालंधर में भी मामले दर्ज हैं। जिला प्रमुख ने दावा किया कि मुख्य आरोपी पवन ने इसके अलावा 3 अन्य चोरियां कबूल की हैं।इस मौके पर उप पुलिस कप्तान जतिंदरपाल सिंह और थाना दसूहा प्रमुख इंस्पेक्टर प्रभजोत कौर भी मौजूद थे।
ईटीओ के घर हुई चोरी का मामला पुलिस ने 10 दिन के अंदर सुलझाया : घटना में शामिल मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Dec 16, 2024