गढ़शंकर। गांव बसती सैसियां में डीआईजी डा. एस भूपति के नेतृत्व में तीन सौ पुलिस अधिकारयिों व कर्मचारियों में नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत अचानक पहुंच कर सर्च अपरेशन चलाया। हालांकि पुलिस का सर्च अपरेशन असफल रहा। क्योंकि बसती सैसियां में नशीले पर्दाथों का धंधा करने वाले सौ से ज्यादा विभिन्न लोगो पर दर्ज है जिन्में महिलाए भी भारी संख्यां में शामिल है। बस्ती सैसियां में शरेआम नशा वेचने की वीडियो व फोटो वायरल होती बहुत बार हो चुकी है।
डीआईजी डा. एस भूपति के साथ एसएसपी सरताज सिंह चाहल, एसपी मुख्यतयार सिंह, डीएसपी अनिल भनोट, डीएसपी सुरिंद्र सिंह, डीएसपी नरिंद्र सिंह औजला के ईलावा एसएचओ गढ़शंकर करनैल सिंह, एसएचओ माहिलपुर गुरप्रेम सिंह, इंसपेकटर नरिंद्र कुमार, इसंपेकटर बलविंदर सिंह सहित तीन सौ पुलिस अधिकरी व कर्मचारी सुवह गयारह वजे अचानक पहुंचे और फिर सर्च अपरेशन शुरू किया और फिर शाम तीन वजे तक अपरेशन चलाया। जिसके तहत गांव में आने जाने वाले रास्ते बंद कर गांव को पूरी तरह सील का घरों तक की भी तलाशी ली गई। इसके ईलावा गांव में आने जाने वालो की भी तलाशी ली गई और पूछताछ की गई । इस संबंधी जारी एक प्रैस नोट में कहा गया नई सरकार बनने के बाद गढ़शंकर पुलिस थाने में एनडीपीएस एकट तहत 21 मामले दर्ज किए गए, जिनके तहत 31 आरोपियों को ग्रिफतार गया और हेरोइन 380 ग्राम, नशीला पदार्थ 362 ग्राम, साढ़े 25 किलो चूरा पोसत, 700 नशीले कैप्सूल व 1650 गोलियां बरामद की गई।
सर्च अपरेशन दौरान नशीला पदार्थ ना मिलने पर उठ रहे स्वाल : बसती सैसियां में नशे का धंधा करने वालो का बड़ा नैटवर्क है। इस गांव के ही नशे का धंधा करने वाले सौ से अधिक पुरषों व महिलाओं पर मामले दर्ज है। कई तो बार बार पकड़े जाते है और जमानत पर आने के बाद फिर नशे के धंधे में लग जाते है। नशे का धंधा करने वालो की नशा वेचने की कई बार वीडियो व फोटो वायरल होती रहती है। लेकिन इतने बड़े सर्च अपरेशन में कुछ भी बरामद ना होने से कई तरह के स्वाल उठ रहे है। सूत्रों की माने तो पुलिस दुारा अचानक किए गए सर्च अपरशेन की पहले ही नशे का धंधा करने वालो को सूचना मिल चुकी थी। लिहाजा पुलिस को खाली हाथ लौटने को मजबूर होना पड़ा। अव पुलिस के सीक्रेट सर्च अपरेशन की सूचना किसने नशा का धंधा करने वालो ते पुहंचाई यह जांच का विषय है। यह भी हो सकता है कि नशे का धंधा करने वाले ने घरों में से नशीले पदार्थ वेचने और रखने का काम बंद कर दिया होगा।
फोटो 132 : गांव बसती सैसियंा में सर्च अपरेशन दौरान डीआईजी डा. एस भूपति व एसएसपी सरताज सिंह चाहल व अन्य अधिकारी तथा घरों की तलाशी लेते पुलिस कर्मचारी।
खाली हाथ लौटी पुलिस : डीआईजी डा. एस भूपति के नेतृत्व तीन सौ पुलिस कर्मवारियों ने चलाया चार घंटे बसती सैसियां में सर्च अपरेशन
Jul 09, 2022