दोनों टांगें टूटी – पत्नी से विवाद के बाद मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदा शख्स

by
एएम नाथ। हमीरपुर  :  राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पत्नी से विवाद के बाद एक 33 वर्षीय शख्स ने तीसरी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजकुमार निवासी चढियार पत्नी के साथ तीन वर्षीय बीमार बेटी को उपचार के लिए अस्पताल लाए थे।
डॉक्टर ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कर लिया। कुछ देर बाद दंपती के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई। बताया जा रहा है राजकुमार ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया। तनावग्रस्त राज कुमार फोन पर बात करते हुए वार्ड के पीछे स्थित बालकनी तक पहुंचा और अचानक नीचे कूद गया। गिरने से उनकी दोनों टांगें कई जगह से टूट गईं।
अस्पताल कर्मियों ने स्ट्रेचर की सहायता से घायल को तुरंत ट्रामा वार्ड में शिफ्ट किया, जहां हड्डी व मानसिक रोग विशेषज्ञों की टीम उनका उपचार कर रही है।
सुरक्षा पर उठा सवाल
मेडिकल कॉलेज परिसर में 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तथा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होती है, फिर भी तीसरी मंजिल से छलांग लगाने की घटना ने व्यवस्था की पोल खोल दी है। अस्पताल के एक कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बालकनी के ग्रिल अपेक्षाकृत नीची है और वहां किसी सुरक्षाकर्मी की नियमित तैनाती नहीं रहती।
घटना के वक्त न तो सुरक्षाकर्मी मौजूद थे और न ही अलार्म बजा। हादसे के बाद प्रबंधन के अधिकारियों ने कैमरा फुटेज जब्त कर आंतरिक जांच शुरू कर दी है, लेकिन अधिकारिक रूप से कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने प्रबंधन से बालकनी क्षेत्र में सुरक्षा जाल लगाने और संवेदनशील वार्डों की निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
थाना हमीरपुर सदर के प्रभारी यादेश ठाकुर ने बताया कि राज कुमार के विरुद्ध आत्महत्या का प्रयास व महिला हिंसा की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्रारंभिक पूछताछ में पत्नी ने बयान दिया कि राजकुमार पिछले कुछ महीनों से अवसादग्रस्त हैं और नियमित दवाएं ले रहे थे, मगर हाल में दवा छोड़ दी थी।
पुलिस को मनोचिकित्सक की रिपोर्ट का इंतजार
एएसपी राजेश कुमार के अनुसार पुलिस चिकित्सकीय राय एवं मनोचिकित्सक की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अस्पताल में उपचाराधीन बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि पिता की दोनों टांगों की सर्जरी बुधवार सुबह होगी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। माना जा रहा है कि मानसिक अस्थिरता के कारण राज कुमार ने यह कदम उठा लिया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

दूध की औसत खरीद 1.90 लाख लीटर प्रतिदिन के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

एएम नाथ। शिमला : प्रदेश सरकार के सार्थक प्रयासों के फलस्वरूप हिमाचल प्रदेश में मिल्कफेड के माध्यम से दूध की खरीद में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इसका श्रेय किसानों और पशुपालकों को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उपचुनाव कांग्रेस के लिए अपनी सरकार बचाने और भाजपा के लिए सत्ता में वापस आने की कोशिश के लिए महत्वपूर्ण

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश में छह विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 1 जून को होंगे, साथ ही पहाड़ी राज्य में चार लोकसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा। इस साल फरवरी में...
हिमाचल प्रदेश

1 मई के उपरांत शादी में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 20 व्यक्ति, सामूहिक भोज पर भी प्रतिबंधः डीसी

शादी के लिए पूर्व में ली गई अनुमति पर भी लागू होंगे नए आदेश, 20 तक सीमित करनी होगी अतिथियों की संख्या ऊना (28 अप्रैल)- कोरोना के बढ़ते मामलों पर जिला प्रशासन ऊना ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रावमापा धनेटा में अगले शैक्षणिक सत्र से सीबीएससी पाठ्यक्रम शुरू होगाः मुख्यमंत्री सुक्खू

नादौन में खोला जाएगा नया कृषि विपणन केन्द्र,   मुख्यमंत्री ने धनेटा में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को जिला हमीरपुर के...
Translate »
error: Content is protected !!