शिमला। नगर निगम शिमला को सोमवार को नए मेयर और डिप्टी मेयर मिल गए हैं। सुरेंद्र चौहान नगर निगम शिमला के नए मेयर जबकि ऊमा कौशल डिप्टी मेयर होंगीं। बता दें कि नगर निगम शिमला के चुनाव में कांग्रेस ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, 8 सीटों पर बीजेपी जबकि एक सीट मापका के खाते में आई है। सोमवार को डीसी शिवम प्रताप ने सभी 34 पार्षदों को एक साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, शिमला शहरी से विधायक हरीश जनारथा, बड़सर से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल मौजूद रहे।
Prev
महिला की गोली मारकर हत्या , एक सेवादार भी घायल, आरोपी ने किए 5 फायर , 3 गोलियां महिला को लगीं : गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के परिसर में सरोवर के पास महिला शराब पी रही थी
Nextवाइन और बीयर : कर्मचारी पी सकते ऑफिस टाइम के दौरान : हरियाणा के गुरुग्राम या किसी अन्य इलाके के कॉर्पोरेट कार्यालयों में बीयर और वाइन परोसने की अनुमति