नशे के खिलाफ सप्ताह से चल रहे अभियान के दौरान 47 मामले दर्ज, 51 गिरफ्तार: एसएसपी माहल

by

अभियान के दौरान नशे के विरुद्ध जागरुकता के लिए की पब्लिक बैठकें
10 स्थानों पर चलाया सर्च आप्रेशन, एन.डी.पी.एस एक्ट के मामलों में जरुरी 3 पी.ओ काबू
नशे पर नकेल के लिए पुलिस पूरी तरह चौकस, किसी को बख्शा नहीं जाएगा: नवजोत सिंह माहल
होशियारपुर, 04 मार्च:
जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ सप्ताह भर से चलाए गए अभियान के दौरान अलग-अलग स्थानों से 47 मामले दर्ज करते हुए 51 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ हैरोइन, नशीला पाउडर, चरस, नशीली गोलियां, कैप्सूल आदि भी बरामद किए गए।
एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि 25 फरवरी से 3 मार्च तक नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान जहां जिला पुलिस ने नशे के धंधे में शामिल  व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 47 मामले दर्ज किए, वहीं लोगों को इस बुराई के खिलाफ और जागरुक करने के लिए पब्लिक बैठकें भी की गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान 10 स्थानों पर विशेष सर्च आप्रेशन भी चलाए गए, जिनमें बिक्रमपुरा मोहल्ला, टांडा के चंडीगढ़ मोहल्ला व गढ़शंकर के दीनोवाल शामिल है जहां लोगों को नशे के खिलाफ एकजुट भी किया गया।
जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि अभियान के दौरान नशे के धंधे से जुड़े 51 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ 161 ग्राम हैरोइन, 816 ग्राम नशीला पाउडर, 30 ग्राम चरस, 1847 नशीली गोलियां, 520 नशीले कैप्सूल व 1 लाख रुपए की नकदी(ड्रग मनी) भी बरामद की गई। नवजोत सिंह माहल ने बताया कि अभियान के दौरान एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामलों में वांछित 4 भगौड़े भी काबू किए गए। उन्होंने बताया कि टांडा व दसूहा पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए 7 हजार लीटर लाहन व 6750 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद कर मामले दर्ज किए गए।
नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से नशे के मामलों में जमानत पर बाहर आए तस्करों पर भी खास नजर रखी जा रही है ताकि नशे पर पूरी तरह से नकेल कसी जा सके। नशे के धंधे में शामिल लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए नवजोत सिंह माहल ने कहा कि नशे को सख्ती से रोका जाएगा व इस धंधे में शामिल व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की ओर से ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती से बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

ਅਸ਼ਟਾਮ ਫਰੋਸ਼ ਦੀ ਲਿਖਤੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 21 ਨੂੰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 18 ਨਵੰਬਰ: ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਅਪਨੀਤ ਰਿਆਤ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਵਲੋਂ ਅਸ਼ਟਾਮ ਫਰੋਸ਼ ਦਾ ਲਾਈਸੈਂਸ ਲੈਣ ਲਈ ਦਰਖਾਸਤਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਸਨ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਲਿਖਤੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 21 ਨਵੰਬਰ ਦਿਨ ਐਤਵਾਰ ਨੂੰ ਡੀ.ਏ.ਵੀ. ਕਾਲਜ,...
article-image
पंजाब

स्त्री किसान दिवस मौके मोदी, योगी व खट्टर का पुतला फूंका

गढ़शंकर  : आज स्त्री किसान दिवस मौके जनवादी स्त्री सभा की प्रांतीय नेत्री बीबी सुभाष मट्टू के नेतृत्व में स्थानीय बाबा गुरदित्त सिंह पार्क में रैली करने पश्चात प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी, उत्तर प्रदेश के...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जवालामुखी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के साक्षात्कार स्थगित

राकेश शर्मा : देहरा/ तलवाड़ा :  बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा सुशील शर्मा ने बताया कि बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन जवालामुखी उपमंडल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तीन और सहायिका के 17 पद...
article-image
पंजाब

एसडी स्कूल गढ़शंकर का 5वीं का परिणाम रहा शानदार

गढ़शंकर,  2 अप्रैल : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली द्वारा घोषित किए पांचवीं के परिणाम में मूलराज देवी चंद कपूर एस.डी. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर का परिणाम छात्र प्रतिशत रहा। स्कूल की छात्रा...
Translate »
error: Content is protected !!