पंजाब सरकार लोगों को हर सुविधा मुहैया करवाने हेतु वचनबद्ध: सांसद मनीष तिवारी

by

नगर कौंसिल बलाचौर को शव वाहन के लिए 15 लाख रुपये का चेक भेंट
बलाचौर: पंजाब सरकार शहरों की नुहार बदलने और लोगों को हर सुविधा मुहैया करवाने हेतु पूरी तरह से वचनबद्ध है और इस संबंधी फंडों की कोई कमी नहीं आने जा रही। यह खुलासा श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज विधायक बलाचौर चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर और पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान की उपस्थिति में नगर कौंसिल बलाचौर को शव वाहन (मोर्चरी वैन) के लिए 15 लाख रुपए का चेक भेंट करने के अवसर पर किया। नगर कौंसिल कार्यालय में इस सम्बन्धी समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीते साढ़े 4 सालों के दौरान जितना विकास बलाचौर हल्के करवाया गया है, शायद ही पंजाब किसी अन्य क्षेत्र का हुआ है। उन्होंने कहा कि बल्लोवाल सोंखडी में 34 करोड रुपए की लागत से तैयार हो रहा खेतीबाड़ी कॉलेज हलके में हो रहे विकास कार्यों की गवाही भरता है, जिसके निर्माण के लिए पंजाब सरकार द्वारा 13.70 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस तरह आईटीआई साहिबा के निर्माण कार्य सहित बलाचौर हल्के में अन्य अनेकों विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। उन्होंने कहा कि बलाचौर शहर में गंदे पानी की निकासी की समस्या के पक्के हल के लिए भी सीवरेज का पहला फेज मुकम्मल हो चुका है और जल्द ही 27 करोड़ रुपए की लागत से दूसरा पड़ाव शुरू करवाया जाएगा।
किसान आंदोलन सबंधी बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शुरू से ही केंद्र सरकार के किसान विरोधी काले कानूनों के विरुद्ध किसानों के साथ खड़ी है और यह कानून वापस होने तक पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा खुद संसद के अंदर और बाहर इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया गया है और किसानों के हक में लगातार अखबारों में उनके लेख भी प्रकाशित हो रहे हैं।
हल्का विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने शव वाहन की लंबे समय से चल रही मांग पूरी करने पर सांसद मनीष तिवारी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि शहर के लिए इस वाहन की बहुत जरूरत थी, क्योंकि शवों को श्मशान घाट ले जाने में लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि बलाचौर हलके के सर्वपक्षीय विकास हेतु सांसद तिवारी द्वारा दिए गए सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता और हल्का वासी सदा उनके ऋणी रहेंगे।
इस अवसर पर नगर कौंसिल के प्रधान नरेश घई, चेयरमैन ब्लाक समिति सड़ोआ गौरव चौधरी, चेयरमैन ब्लाक समिति बलाचौर धर्मपाल, चेयरमैन मार्केट कमेटी बलाचौर हरजीत सिंह जाडली, चौधरी राजेंद्र सिंह छिंदी, मदन लाल के अलावा समूह पार्षद, अलग-अलग गांवों के सरपंच और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।
Attachments area

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

काग्रेस ने 46 सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा : जिला ऊना की तीन और कागड़ां की पांच सीटें सहित 22 पर अभी तक पेच फंसा

शिमला :  हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए काग्रेस पार्टी ने टिकटों की पहली सूची में 46 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। लेकिन अभी भी 22 सीटों पर पेच फंसा...
article-image
पंजाब

हरमनप्रीत कौर गिल प्रदेशाध्यक्ष व गुरप्रीत कौर बनीं महासचिव : जालंधर में स्त्री मुलाजिम तालमेल कमेटी की प्रदेश स्तरीय कन्वैंशन आयोजित

नंगल। स्त्री मुलाजिम तालमेल कमेटी पंजाब द्वारा स्त्री मुलाजिमों की मांगों को लेकर कन्वैंशन का आयोजन जालंधर के देश भगत यादगार हाल में किया गया। इस प्रदेश स्तरीय कन्वैंशन का आयोजन संगठन की प्रदेशाध्यक्ष...
article-image
पंजाब

जैम, जैली व आचार बनाने का नि:शुल्क कोर्स के लिए नौजवान करे आवेदन: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि जिला ब्यूरो आफ रोजगार सृजन, कौशल विकास व प्रशिक्षण होशियारपुर की ओर से शहरी क्षेत्र के लडक़े, लड़कियों(कम से कम दसवीं पास व आयु...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री जिंपा ने शहीद के परिवार को दी जाने वाली एक करोड़ रुपए की राशी में से 5 लाख रुपए का चैक किया भेंट

होशियारपुर :  शहीद सूबेदार हरदीप सिंह की अंतिम अरदास में शामिल होकर आज मुख्य मंत्री पंजाब की ओर से राजस्व, पुर्नवास व आपदा प्रबंधन, जल संसाधन और जल आपूर्ति व सैनीटेशन मंत्री पंजाब श्री...
Translate »
error: Content is protected !!