मस्जिदों व मदरसों को 14.25 लाख रुपए के विकास फंड किए जारी: एजीपी-कम– प्रशासक पंजाब वक्फ बोर्ड एम.एफ. फारुकी

by

होशियारपुर, 07 जून: पंजाब में मस्जिदों व मदरसों की बेहतरी के साथ-साथ कब्रिस्तानों को रिर्जव करना व उनकी चारदीवारियों को यकीनी बनाने के लिए पंजाब वक्फ बोर्ड बड़े स्तर पर कार्य कर रहा है। इसके अलावा स्कूली शिक्षा व स्वास्थ्य प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए प्रदेश बर में बड़े स्तर पर कार्य चल रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिला होशियारपुर में पिछले पांच महीनों में लाखों रुपए के फंड जारी किए जा चुके हैं। यह जानकारी ए.डी.जी.पी-कम- प्रशासक पंजाब वक्फ बोर्ड एम.एफ. फारुकी ने देते हुए कहा कि मुस्लिम भाईचारे की जायज मांगों की पूर्ति के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि होशियारपुर में मस्जिदों व मदरसों को 14.25 लाख रुपए के विकास फंड जारी किए गए हैं, जिनमें से लाहौरिया मोहल्ले में मदरसा गोसिया रिजविया, तहसील मुकेरियां में मस्जिद रहिमानिया, तहसील गढ़शंकर में मस्जिद, गांव माणक ढेरी में जामा मदनी मस्जिद, गांव भोरा में मदीना मस्जिद, फौजी कालोनी में मदीना मस्जिद, गांव कालड़ा में नुरुानी मस्जिद, गांव कल्याणपुर में मदरसा रजा-ए-मुस्तफा, गांव रायपुर में मदीना मस्जिद व गांव ढेहरीवाल में मदीना मस्जिद शामिल है। उन्होंने बताया कि होशियारपुर में दो कब्रिस्तान आरक्षित रखे गए हैं जबकि तीन कब्रिस्तान सीमाबंदी के बाद स्थानीय मुस्लिम भाईचारे के लोगों के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दसूहा में दो नई मस्जिदों के लिए 6-6 हजार रुपए जारी किए गए हैं।
होशियारपुर के अस्टेट अफसर फिजा प्रवीन ने बताया कि उनके जिले में लगातार विकास कार्यों के लिए प्रशासक एम.एफ. फारुकी ए.डी.जी.पी की ओर से फंड जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य तौर पर मुस्लिम भाईचारे के कब्रिस्तानों को रिजर्व करने पर कार्य चल रहा है और इसके अलावा उन मस्जिदों, मदरसों को भी फंड जारी किए जा रहे हैं, जहां मरम्मत या अन्य विकास कार्य किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि इस बार होशियारपुर सर्कल कार्यालय की ओर से 2.52 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र किया गया था और अब इसमें और सुधार करने के लिए समूह कर्मचारी सख्त मेहनत कर रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बास्केटबाल में स्टेट गोल्ड मैडल जीतने वाली खिलाडिय़ों को सचदेवा ने दिए स्पोर्ट्स शूज

होशियारपुर, 04 नवंबर: जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि ‘खेडां वतन पंजाब दीयां-2023’ में गोल्ड मैडल लाने वाली होशियारपुर की खिलाडिय़ों को समाज सेवी परमजीत सिंह सचदेवा ने प्रोत्साहित करते हुए स्पोर्ट्स...
article-image
पंजाब

मुश्किलें बढ़ीं : 142 करोड़ के ग्रांट वितरण मामले में जांच के घेरे में पूर्व सीएम चन्नी

सरकार ने बिठाई स्पैशल जांच कमेटी चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी 142 करोड़ के ग्रांट वितरण मामले में जांच के घेरे में आ गए हैं। इस ग्रांट को सिर्फ रूपनगर...
article-image
पंजाब

धार्मिक परीक्षा में अग्रणी रहने वाले खालसा कॉलेज के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व मेडल बांटे गए

गढ़शंकर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सत्र 2022-23 के दौरान आयोजित धार्मिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर के छात्राओं को कार्यकारी प्रिंसीपल प्रो. लखविंदरजीत कौर...
पंजाब

इस मसले को लेकर कांग्रसी पार्षद एडवोकेट परमजीत पम्मा के इतने बड़े खुलासे से कुछ विरोधियों की रीजनीति पड़ी खतरें में? कांग्रेस और आरोप लगाने वालों में जो झूठा पाया गया शहर वासी असलीयत जान उसका कर सकते हैं विरोध?

हाईबे पर लग रहें पेवरों को लेकर पार्षद एडवोकेट पम्मा ने विरोधियों को लिया आड़े हाथों और जन हित कार्यो का विरोध करने के लगाए आरोप विरोधी अपनी सियासी जमीन तलाशने के लिए जन...
Translate »
error: Content is protected !!