मोहाली। फेज-5 इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पंजाब के पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल (एएजी) कृष्ण कुमार गोयल की पत्नी अशोक गोयल की गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
घटना के समय कृष्ण कुमार गोयल अपनी बेटी से मिलने मस्कट (ओमान) गए थे। पुलिस को घर के नौकर नीरज पर वारदात में शामिल होने का शक है। उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार रात करीब 11 बजे हुई। मंगलवार सुबह जब नौकरानी काम पर पहुंची तो उसने देखा कि घर का नौकर 25 वर्षीय नीरज कुर्सी से बंधा हुआ था अशोक गोयल की लाश वहीं पड़ी थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि लुटेरे घर में लूटपाट की और गहने और कैश लेकर फरार हो गए।
शक है कि विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम और सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस को नौकर नीरज पर शक है, जो पिछले 9 साल से परिवार के साथ काम कर रहा था।
