राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टुंडी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित : सफल व्यक्तियों के जीवन से प्रेरणा ले विद्यार्थी वर्ग – कुलदीप सिंह पठानिया

by

एएम नाथ । चंबा, (सिहुन्ता) 10 जनवरी :   विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आज राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टुंडी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया।  विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि इस क्षेत्र से अपनी मेहनत के बल पर कई उच्च अधिकारियों ने प्रदेश और ज़िला का नाम रोशन किया है । विद्यार्थियों को ऐसे सफल व्यक्तियों के जीवन से प्रेरणा अवश्य लेनी चाहिए ।

विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों के सहयोग की अपेक्षा की। साथ में विद्यार्थी वर्ग को नसीहत देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का समुचित उपयोग सुनिश्चित बनाने को भी कहा ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने जातिवाद, धर्म तथा क्षेत्रवाद जैसी समाज के लिए घातक विषमताओं की बात भी अपने संबोधन में कहीं।
भटियात विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा, पेयजल, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा रहा है । इसके साथ विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण को लेकर एफआरए मामलों में प्रक्रिया को तीव्र गति प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि टुन्डी सहित आसपास के क्षेत्रों में बेहतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने को लेकर नाबार्ड तथा
जेजेएम से वित्त पोषित 19 करोड़ की धनराशि से पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल भवन के निर्माण को लेकर आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने के साथ खेल मैदान का निर्माण, बास्केटबॉल कोर्ट बनाने की घोषणा की तथा टुंडी कस्बे में एटीएम खोलने, भराड़ी और छोंटलु में वर्षा शालिका निर्माण का आश्वासन भी दिया ।
उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर मैहली तथा पौला-द्रमण जीप योग्य संपर्क मार्ग के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इससे पहले कुलदीप सिंह पठानिया ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।
स्कूल के विद्यार्थियों ने इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल के सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 30 हजार की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये।
कुलदीप सिंह पठानिया का समारोह में पधारने पर स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया ।
प्रधानाचार्य सोमदत्त ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, स्कूल विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोगों उपस्थित रहे ।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जल शक्ति विभाग की नहर लीकेज से धंसा है डंगा : पांच महीने से बंद पड़ा है सराहन उआहणा मैलोह रास्ता

पांच महीने से विभाग ने नहीं ली सुध एएम नाथ। साहो (चम्बा) :   सराहन लचौड़ी उआहणा मैलोह पैदल रास्ता पिछले पांच महीने से बंद पड़ा है । इस रास्ते में जल शक्ति विभाग की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मोदी 3.0 में पहला फ़ैसला किसानों के खाते में बीस हज़ार करोड़ सीधे ट्रांसफ़र : जयराम ठाकुर

प्रदेश में क़ानून व्यवस्था गर्त में, सरकार ने लोगों का जीवन भगवान भरोसे छोड़ा,  क़र्ज़ लेने का सिलसिला लगातार जारी, सुक्खू सरकार ने फिर लिया 1200 करोड़ का क़र्ज़ एएम नाथ। शिमला :  नेता...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

मनोहर हत्याकांड की जांच एनआईए से करवाने मांग : चम्बा शहर का बाजार बंद रहा, संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति द्वारा एक जन आक्रोश रैली

चम्बा : चम्बा के मुख्य बाजार में संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति द्वारा एक जन आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें चम्बा जिला की सभी सामाजिक संस्थाएं व व्यापार मंडल के हजारों लोगों ने भाग लिया।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला में प्रस्तावित औद्योगिक परियोजनाओं व ईकाइयों संबंधी प्रक्रिया में लाई जाए तीव्रता – उपायुक्त ऊना

ऊना, 17 मार्च – ऊना जिला में प्रस्तावित औद्योगिक परियोजनाओं को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय ऊना में एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने की।...
Translate »
error: Content is protected !!