लालपुरा पर कार्रवाई की मांग : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ अकाली दल के शिष्ट मंडल ने राज्य सीईओ सिबिन से की शिकायत

by

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के शिष्ट मंडल ने आज राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि वह संवैधानिक पद पर तैनात है। उनकी डयूटी अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करना है, लेकिन वह अपनी डयूटी करने की बजाए बीजेपी तक सीमित हो गए हैं।  वह बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं, जो नियमों के विपरीत है। उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि इस मामले में इकबाल सिंह लालपुरा से जवाब तलब किया जाएगा। साथ ही नियम के मुताबिक सारी कार्रवाई की जाएगी।

शिरोमणि अकाली दल के नेता एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर की अगुवाई में निर्वाचन आयोग के मुख्य अधिकारी से मिलने गए थे। इस मौके उनके साथ पार्टी के कानूनी विंग के माहिर जसप्रीत सिंह बराड़ समेत कई नेता मौजूद थे। मीडिया से बातचीत में अर्शदीप सिंह कलेर ने बताया कि इकबाल सिंह लालपुरा अपनी जिम्मेदारी भूल गए हैं। जब भी भाजपा में कोई नेता जॉइन करता है तो वह वहां पर मौजूद रहते हैं। जब परनीत कौर बीजेपी में शामिल हुई तो उस प्रोग्राम में लालपुरा मौजूद थे। उन्होंने फोटो दिखाते हुए कहा कि वह वह विजयी चिन्ह बनाते हुए नजर आ रहे थे।
शिरोमणि अकाली दल व भाजपा में गठबंधन न होने के बाद अब दोनों के रिश्तों में खटास नजर आने लगी है। गठबंधन की बातचीत सिरे न चढ़ने के बाद यह पहला मौका है, जब शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा के खिलाफ शिकायत दी है। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता आप के खिलाफ निर्वाचन आयोग को शिकायत दे चुके हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

टेक्निकल सर्विसेज यूनियन ने गढ़शंक में मजदूर दिवस पर शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि की भेंट

गढ़शंकर, 1 मई : टेक्निकल सर्विसेज यूनियन पंजाब राज बिजली बोर्ड मंडल गढ़शंकर द्वारा मजदूर दिवस के संबंध में पावरकॉम कार्यालय गढ़शंकर के मेन गेट पर झंडा फहराया तथा शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि...
article-image
पंजाब

सरकारी एलेमेंटरी  मॉडल स्कूल पिपलीवाल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न : सत्र के दौरान शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर तक बच्चों ने कुल 51 पदक जीते।

गढ़शंकर :   सरकारी एलीमेंट्री मॉडल स्कूल पिपलीवाल में स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) होशियारपुर के निर्देशानुसार  वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। स्कूल के वार्षिक...
article-image
पंजाब

बसपा का संविधान की प्रतिया फाडऩे वाले अकाली दल से समझौता बसपा के संविधान प्रति सम्मान के बारे में अपने आप व्यां हो रहा : आप

गढ़शंकर: विधान सभा हलका गढ़शंकर के आम आदमी पार्टी के नेता व नगर कौंसिल गढ़शंकर के बरिष्ठ उपाध्यक्ष सोम नाथ बंगड़, एससी विंग के जिला उपाध्यक्ष पहलवान मन्रपीत सिंह रोकी, ब्लाक अध्यक्ष गुरदियाल सिंह...
article-image
पंजाब

विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मन और डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने दसूहा के प्रभावित गांवों का दौरा किया

दसूहा, 17 जुलाई: विधायक दसूहा करमबीर सिंह घुम्मन और डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज पानी से प्रभावित गांवों पंडोरी अराइयां, गोरसियां, सफदरपुर कुल्लियां, गालोवाल, ढद्दर, घोगरा, जियो चक और मखोवाल का दौरा किया...
Translate »
error: Content is protected !!