गढ़शंकर। उपमंडल वन विभाग गढ़शंकर में वतौर वन गार्ड तैनात हरविंदर सिंह को आज विभाग दुारा ब्लाक फारैसट अफसर के तौर पर पदोन्नति दी गई। इस दौरान आज उपमंडल गढ़शंकर के कार्यालय में डीएफओ सतिंद्र सिंह व बीएफओ दविंद्र सिंह ने उन्हें पदोन्नति तहत स्टार लगाए और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरविंदर सिंह ने वन विभाग में एक सिंतवर, 2001 में वतौर वन गार्ड सेवाएं शुरू की थी तो लगातार करीव वाईस साल ईमानदारी और तनदेही से अपनी डयुटी निभाई। लिहाजा आल उन्हें विभाग दुारा पदोन्नत कर ब्लाक फारैसट अफसर के पद से निवाजा है।
हरविंदर सिंह गत पांच वर्ष से लगातार गढ़शंकर उपमंडल में विशेष तौर पर बीत ईलाके में तैनात रहे। उनके पदोन्नत होने पर वायस आफ पीयुप्ल के को कनवीनर राकेश कुमार सिमरन, आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, पूर्व सरपंच सर्वण ङ्क्षकसाना, सरपंच रोशन लाल, पूर्व सरपंच गुरचैन चैनी ने उन्हें पदोन्नति पर वधाई देते हुए कहा कि हरविंदर सिंह ने हमेश सराहनीय काम किया और आम लोगो को हमेशा सहयोग दिया और उनके काम पहल के अधार पर कर अपना ईलाके व विभाग मे नाम बनाया।