विकास में बुर्जुगों का आशीर्वाद और सम्मान जरूरी : आरएस बाली की पहल, वरिष्ठ नागरिकों से करवाया उद्घाटन

by

धर्मशाला, 02 सितंबर। नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रेंक आरएस बाली ने नगरोटा में विकास कार्यों के उद्घाटन वरिष्ठ नागरिकों के कर कमलों से करवाने की नई रिवायत आरंभ की है। इसी कड़ी में शनिवार को नगरोटा विस क्षेत्र में पांच लाख की लागत से भरोबड़ चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन वरिष्ठ नागरिकों से करवाया गया।
इस अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली स्वयं भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास के लिए वरिष्ठ जनों तथा बुजुर्गों का सम्मान और आशीर्वाद जरूरी होता हैै इसी के मध्येनजर नगरोटा विस क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिकों को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास की कार्य योजना भी आम जनमानस के सुझावों के आधार पर ही तैयार की जाएगी ताकि विकास में स्थानीय लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा सके।
पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र के विभिन्न चौकों के सौंदर्यीकरण के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे इसके साथ ही मुख्य चौराहों पर रेन शेल्टर बनाए जाएंगे साथ में लाइट और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे जिन्हें पुलिस कंट्रोल रूम के साथ जोड़ा जाएगा।
इस के साथ ही नगरोटा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए भी कार्य योजना तैयार की गई है। इसमें नगरोटा बगबां में टूरिज्म विभाग का होटल भी खोला जाएगा तथा देश का सबसे बड़ा फाउंटेन भी नगरोटा में स्थापित होगा इसके साथ ही विभिन्न जगहों पर चिल्ड्रन पार्क निर्मित किए जाएंगे जिसमें बच्चे तथा बुजुर्ग सुबह तथा शाम अपना समय व्यतीत कर सकें। बाली ने कहा कि विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि नगरोटा विस क्षेत्र एक आदर्श विस क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान कायम कर सके।
मॉर्डन आईटीआई खुलने से बच्चों को मिलेगी प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा: बाली
बलधर में 14 करोड़ 87 लाख के विकास कार्यों के शिलान्यास
धर्मशाला, नगरोटा, 02 सितंबर। पर्यटन निगम के अध्यक्ष, कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने शनिवार को नगरोटा विस क्षेत्र के बलधर में 14 करोड़ 87 लाख के विकास कार्यों के शिलान्यास किए। इसमें 14 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले मॉर्डन आईटीआई के भवन तथा 87 लाख की लागत से सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि बलधर आईटीआई में युवाओं को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगे ताकि बच्चों का कैरियर बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि विकास पुरूष स्व जीएस बाली ने बलधर में आईटीआई खोलने का सपना देखा था जिसे आज साकार किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास पुरूष स्व जीएस बाली नगरोटा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता देते थे।
उन्होंने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में बोर्डिंग स्कूल के लिए भूमि चयनित कर ली गई है, भवन निर्माण के लिए शीघ्र ही शिलान्यास करवाया जाएगा। आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं तथा लोगो से जो वायदे किए गए हैं उनको पूरा किया जाएगा। आरएस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में वर्तमान सरकार हिमाचल के हर क्षेत्र के समुचित विकास के लिए वचनबद्व तथा निर्धनों तथा जरूरतमंदों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम मनीष शर्मा, अधिशासी अभियंता सुरेश वालिया, प्रिंसीपल नीलम चौधरी, तहसील कल्याण अधिकारी दीपाली तोमर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह, पंचायत प्रधान निर्मल सिंह सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

DC मुकेश रेपसवाल ने मानसून सीजन के दौरान बेहतर व्यवस्था के लिए अधिकारी को दिए दिशा-निर्देश

मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में  ज़िला की कार्य योजना का रखा व्योरा एएम नाथ। चंबा :  उपायुक्त  मुकेश रेपसवाल ने  आज  मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश  के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून  के दौरान चंबा...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

कैबिनेट मीटिंग : महिलाओं, ग्रामीणों, कर्मचारियों और बेरोजगारों को दी बड़ी राहत

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय शिमला : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना को मंजूरी प्रदान की गई। यह योजना केंद्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

37 गौशालाओं में 3,450 गौवंश को दिया जा रहा आश्रय : एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने जिला के गौशाला संचालकों व प्रधानों के साथ की बैठक

ऊना, 14 जुलाई – जिला में विभिन्न गौशालाओं के माध्यम से आवारा घूम रहे पशुओं को आश्रय प्रदान किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने गौशाला संचालकों के साथ आयोजित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

7 साल से भी कम वक्त में चौथी बार धर्मशाला विधानसभा सीट पर होंगे चुनाव : 1 जून को धर्मशाला की जनता को एक बार फिर अपना नया विधायक चुनेगी

अजायब सिंह बोपाराय / एएम नाथ। धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला विधानसभा सीट पर सात साल से भी कम वक्त में चौथी बार चुनाव होने जा रहा है। धर्मशाला की जनता ने साल...
Translate »
error: Content is protected !!