विद्यार्थियों को परीक्षाओं में उलझाकर पढ़ाई से दूर किया जा रहा : डीटीएफ

by

गढ़शंकर। पंजाब की शिक्षा विभाग द्वारा बार-बार विद्यार्थियों को बिना वजह परीक्षाओं व अन्य गतिविधियों में उलझाकर उन्हें पढ़ाई से दूर करने का डीटीएफ ने विरोध किया है। इस संबंध में डैमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट पंजाब (डीटीएफ) के प्रदेश प्रधान विक्रमदेव सिंह, जनरल सैक्रेटरी मुकेश गुजराती, वाईस सैक्रेटरी अश्वनी अवस्थी, जिला प्रधान सुखदेव डानसीवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा विद्यार्थियों को बार-बार बिना वजह परीक्षाओं, क्विज मुकाबलों व अलग-अलग विषअयों के मेलों में उलझाकर विद्यार्थियों को पढ़ाई से दूर किया जा रहा है। जिसका डैमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट पंजाब की ओर से सख्त शब्दों से निंदा की है। नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा पहले 5 से 20 अगस्त फिर 27 से 10 अक्तूबर तक विद्यार्थियों की दो बार परीक्षा ली तथा पिछले महीने ही विद्यार्थी परीक्षाओं से फ्री हुए थे कि साथ ही ब्लाक स्तरीय खेलें शुरू कर दी। दूसरी ओर विद्यार्थियों की खेलों की थकावट अभी दूर नहीं हुई कि विद्यार्थियों पर क्विज मुकाबले व अलग-अलग विष्यों के मेले थोप दिए तथा अब 26 नवंबर से 9 दिसंबर तक परीक्षाओं की नईं डेटशीट जारी करके शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को फिर से चिंता में डाल दिया है। अध्यापक नेता सतपाल कलेर, मनजीत सिंह, हंस राज, संदीप कुमार, जगदीप कुमार ने कहा कि बहुत हैरानी की बात है कि कुछ वर्ष पहले वर्ष में सिर्फ दो बार सप्लीमैंटरी परीक्षाएं ही ली जाती थी तथा एक बार वार्षिक परीक्षा ली जाती थी, लेकिन आप सरकार द्वारा इस वर्ष के पहले सात महीनों में ही यह तीसरी परीक्षा विद्यार्थियों पर थोपी जा रही है। उन्होंने कहा कि एक बार परीक्षा लेने से विद्यार्थियों की लगभग 20 दिनों की पड़ाई का नुकसान होता है। चुनावों से पहले शिक्षा को पहली तरजीह के तहत प्रचारने वाले आम आदमी पार्टी की सरकार विद्यार्थियों को बिना वजह परीक्षाओं, मुकाबलों, मेलों व अन्य गतिविधियों में उलझाकर पिछली सरकारों से भी अधिक शिक्षा के स्तर को खराब करने पर लगी हुई है, जबकि पंजाब के स्कूलों की असल समस्याएं जिसमें अध्यापकों की कम होती पोस्टों की बहाली करके अध्यापकों की नई भरती करके स्कूलों में अध्यापकों की कमी को दूर करके ऐसे मुदों से दूर भाग रही है। डीटीएप ने पंजाब सरकार से मांग की कि बिना वजह परीक्षा व अन्य गतिविधइयों के फैसले रद्द किए जाएं तथा शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत से पहले अध्यापक जत्थेबंदियों से सलाह करके सरकार स्कूलों का कलंडर तैयार करे। जिसमें पढ़ाई के दिन अधिक हों तथा उसी कलंडर के आधार पर ही पूरा वर्ष पढ़ाई हो।
131 डीटीएफ के प्रदेश प्रधान विक्रमदेव सिंह, जनरल सैक्रेटरी मुकेश गुजराती, वाईस सैक्रेटरी अश्वनी अवस्थी, जिला प्रधान सुखदेव डानसीवाल जानकारी देते हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ड्रग मनी के साथ 2 गिरफ्तार : 5 ग्राम हेरोइन, 250 ग्राम नशीली गोलियों व साढे पांच हजार की ड्रग मनी के साथ

माहिलपुर :थाना माहिलपुर पुलिस ने दो आरोपियों से 5 ग्राम हेरोइन, 250 ग्राम नशीली गोलियों व साढे पांच हजार की ड्रग मनी बरामद कर मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार...
article-image
पंजाब

पीएचसी पोसी व इसके अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों में योग शिविरों  का किया आयोजन

गढ़शंकर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएचसी पोसी व इसके अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएमओ डॉ. रघबीर सिंह के नेतृत्व में एक...
article-image
पंजाब , समाचार

एसएचओ का पुलिस लाईन तवादला, ब्राहमण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष शौरी के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर

संगठन के पदाधिकारियों ने डीएसपी औजला को दर्ज मामले संबंधी कागजात सौंपें गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस दुारा ब्राहमण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष कुलभूशन शौरी के खिलाफ कल दर्ज किए मामले को लेकर विभिन्न संगठनों ने...
article-image
पंजाब

राजन न्यूज़ एजेंसी संचालक का शव बिस्त दोआब नहर में मिला, मंगलवार को इनकी एक्टिवा व फोन मिला था नहर किनारे।

माहिलपुर : राजन न्यूज़ एजेंसी संचालक राजन का शव बिस्त दोआब नहर में ईसपुर गांव के पास बरामद हुआ है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सिविल अस्पताल गढ़शंकर के शवगृह...
Translate »
error: Content is protected !!