स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के साथ स्पी विधान सभा ने की मुलाकात : जिला प्रशासन की ओर से घर जाकर भी किया गया स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सम्मान

by

होशियारपुर, 15 अगस्त:  स्पीकर पंजाब विधान सभा कुलतार सिंह संधवा ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के साथ विशेष मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के पूरा मान-सम्मान देने के लिए वचबद्ध है। इस दौरान उनके साथ विधायक शाम चौरासी डा. रवजोत सिंह, विधायक उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा गिल, विधायक दसूहा कर्मवीर सिंह घुम्मण, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल भी मौजूद थे।
स्पीकर ने इस दौरान कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए कुर्बानियां देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सरकारी कार्यालयों में बनता मान-सम्मान दिया जाएगा व किसी भी पारिवारिक सदस्य को मुश्किल का सामना नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के चलते ही आज हम स्वतंत्र फिजा में सांस ले रहे हैं व इनकी ओर से दी गई कुर्बानियों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार पंजाब सरकार के लिए सम्मानीय है व किसी भी पारिवारिक सदस्य को किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई मुश्किल सामने आती है तो तुरंत जिला प्रशासन के ध्यान में लाया जाए।
कुलतार सिंह संधवां ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को आग्रह किया कि वे अपने बुजुर्गों की ओर से लिखे गए पत्र व अन्य संस्मरणों को जरुर संभाले और जिला प्रशासन के ध्यान में लाएं क्योंकि यह अमूल्य धरोहर है। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों की समस्याएं भी सुनी और विश्वास दिलाया कि उनकी हर जायज मांग को मुख्य मंत्री पंजाब के सामने रखा जाएगा और उसका हल भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि बीते दिन जिला प्रशासन की ओर से उन स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवारों का उनके घर जाकर सम्मान किया गया था जो कि जिला स्तरीय समारोह में नहीं पहुंच सकते थे। इसके अलावा अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का मुख्य मेहमान की ओर से जिला स्तरीय समारोह के दौरान सम्मान किया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब ने उद्योग-एकीकृत कार्यक्रम शुरू करने के लिए ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा  : लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब ने एक अद्वितीय उद्योग-एकीकृत न्यू एज बी.टेक कार्यक्रम शुरू करने के लिए एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी (सिस्टम डिजाइन...
article-image
पंजाब

पटाखों की बिक्री के लिए 57 अस्थायी लाइसेंस किए जारी -वीडियोग्राफी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से ड्रा निकाल कर जारी किए गए लाइसेंस

होशियारपुर, 18 अक्टूबरः डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने इस वर्ष दीवाली के त्यौहार के दौरान रिटेल में पटाखे बेचने संबंधी ड्रा के माध्यम से जिले में 57 अस्थायी लाइसेंस जारी किए हैं। आज जिला प्रशासकीय...
पंजाब

80 शराब ठेके सील : ड्रग पेडलिंग के सरगना अक्षय छाबड़ा के कारोबार के साथ 25 फीसदी था शेयर

लुधियाना : पंजाब में नेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को एएस एंड कंपनी के करीब 80 शराब के ठेके सील कर दिए। इस कंपनी का ड्रग पेडलिंग के सरगना अक्षय छाबड़ा...
article-image
पंजाब

अटारी बॉर्डर से लेकर इन जगहों को करेंगे कवर; दलजीत चीमा ने बताया ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ में हर हलके में जाएंगे और हर दिन दो हलकों को करेंगे कवर

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल की पंजाब बचाओ यात्रा एक फरवरी को अटारी में भारत-सीमा से शुरू होगी और एक महीने के दौरान राज्य के 43 हलकों को कवर करेगी। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल...
Translate »
error: Content is protected !!