हिमाचल कांग्रेस के सामने नया संकट! तीन महीने पहले भंग हुई थी कार्यकारिणी : मंत्री चंद्र कुमार ने कहा था कांग्रेस का संगठन पैरालाइज

by
एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का संगठन पैरालाइज हो गया है. यह कोई और नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार कह रहे हैं. चंद्र कुमार हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
उनकी पहचान प्रदेश भर में कांग्रेस के बड़े OBC नेता के तौर पर है. वह कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं. ऐसे में जब इतने वरिष्ठ नेता की ओर से अपने ही संगठन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जाएं, तो चर्चा होना तो लाजमी है.
तीन महीने पहले भंग हुई थी कार्यकारिणी
नवंबर, 2024 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल कांग्रेस की कार्यकारिणी को भंग कर दिया था. केवल हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को ही पद पर रखा गया. हिमाचल कांग्रेस के नेताओं की ओर से आलाकमान को एक संयुक्त पत्र लिखकर कार्यकारिणी भंग करने की बात कही गई थी.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने यह कहा था कि पार्टी को नई कार्यकारिणी की जरूरत है, जो आने वाले चुनाव की तैयारियों के लिए ग्राउंड पर जुट सकें. अब तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन नई नियुक्तियों को लेकर कोई चर्चा नहीं है. मामला ठंडे बस्ते में चला गया है।
कार्यकर्ता कर रहे नई कार्यकारिणी गठन का इंतज़ार!
कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पार्टी आलाकमान के इस ढुलमुल रवैये से परेशान नजर आ रहे हैं. चाय की दुकानों पर आलाकमान के विरोध में स्वर सुनाई सजा सकते हैं. मंगलवार को शिमला स्थित राज्य सचिवालय में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान चौधरी चंद्र कुमार ने जो बात कही, वह कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं के भी मन की बात है.
कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि जल्द से जल्द नई कार्यकारिणी का गठन किया जाए. कार्यकारिणी को विस्तार देना बेहद ज़रूरी है.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को लगातार तीसरा बड़ा झटका
साल 2022 में विधानसभा चुनाव और साल 2023 में नगर निगम शिमला का चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस को साल 2024 के लोकसभा चुनाव में करारा झटका लगा. लगातार तीसरी बार कांग्रेस सभी चारों सीटों पर चुनाव हार गई. जिस मंडी सीट से कांग्रेस को जीत की बड़ी उम्मीद थी, वह भी कांग्रेस के हाथ नहीं आई.
तब कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ग्राउंड पर जाकर पार्टी को मजबूती देने की बात कही थी, लेकिन यहां तो बात दोबारा ठंडे बस्ते में दफन हो चुकी है।
पदाधिकारी बनने के लिए पार्टी को वक्त देना जरूरी
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा था कि पार्टी में कई ऐसे नेता भी हैं, जिनके पास सरकार और संगठन दोनों जगह पर ही पद हैं. उन्होंने पहले भी ऐसे नेताओं से संगठन में अपना पद छोड़ने का आग्रह किया था. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा था कि अब पार्टी में ऐसे सक्रिय कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाया जाएगा, जो पार्टी के लिए अपना वक्त दे सकते हैं।
साल 2027 के चुनाव की तैयारियों की हुई थी बात
प्रतिभा सिंह यह भी कह चुकी हैं कि नई कार्यकारिणी का गठन करने के लिए वरिष्ठ लोगों की राय ली जाएगी. पार्टी अभी से ही एकजुट होकर आगे बढ़े, इसके लिए हिमाचल कांग्रेस की ओर से कोशिश की जा रही है. सभी की सहमति के बाद ही सक्रिय कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर फील्ड में उतारा जाएगा, ताकि साल 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस मजबूती से फील्ड पर उतरे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

गर्ल्स स्कूल में मनाया गया बालिका दिवस, प्रधानाचार्य पूनम चौहान ने किया छात्राओं का मार्गदर्शन : भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी और अन्य प्रतियोगिताओं में छात्राआंे ने दिखाई प्रतिभा

हमीरपुर 24 जनवरी। बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए प्रधानाचार्य पूनम चौहान ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उचित मूल्य की दुकान के आवंटन के लिए 5 फरवरी तक कर सकते आवेदन : उचित मूल्य की दुकान छलाड़ा ( वार्ड नंबर 5) का किया जाएगा आवंटन

एएम नाथ। चंबा ,9 जनवरी :   जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पुरुषोत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चंबा के विकासखंड भटियात में 1 उचित मूल्य की दुकान का...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मौत खींच लाई 1100 किमी दूर – 28 साल के टूरिस्ट को : जान से ज्यादा सेल्फी प्यारी…

रोहित जसवाल।  केलांग : हिमाचल प्रदेश में घुमने आ रहे टूरिस्ट अपनी गलती की वजह से जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला लाहौल स्पीति का है । जहां पर कोकसर के पास एक युवा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चार संसदीय क्षेत्रों के लिए कांग्रेस ने चुनाव प्रभारी किए नियुक्त : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को हमीरपुर

शिमला :  कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को राज्य के सभी चार संसदीय क्षेत्रों के लिए अपने चुनाव प्रभारी नियुक्त किए। पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, हिमाचल...
Translate »
error: Content is protected !!