आपादा के समय हर विभाग की भूमिका अहम , विभाग अपनी भूमिका को ध्यान में रख करें त्वरित कार्रवाई: डॉ. निपुण जिंदल

by

धर्मशाला, 22 जून। आपादा के समय हर विभाग की भूमिका अहम है तथा अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए प्रत्येक विभाग को ऐसे समय में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) द्वारा आपदा प्रबंधन पर आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह शब्द कहे। कार्यशाला के समापन पर उपायुक्त ने प्रतिभागियों से बातचीत कर प्रशिक्षण के दौरान उनके अनुभवों को जाना।
उन्होंने संबंधित विभागों के भीतर व्यक्तियों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आपदा के दौरान विभागों में तालमेल बढ़ाने के लिए अंतर विभागीय समन्वय पर बल देने की बात कही। उन्होंनेे बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को बाढ़, आग, भूकंप, सड़क दुर्घटनाओं और रासायनिक खतरों सहित प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करने पर प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नियमित अंतराल में आयोजित कराने की बात कही।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), गृह रक्षक, राजस्व, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, रेड क्रॉस सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिनमें प्रदेश के छः जिलों कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा और चंबा के लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिला कांगड़ा के धर्मशाला में तीन दिनों तक चलने वाली इस क्षेत्रीय कार्यशाला में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान की सहायक प्रोफेसर डॉ. सुषमा गुलेरिया तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की डॉ. हरकंचल ने प्रतिभागियों को रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रशिक्षण दिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांगू का वार्षिक समारोह संपन : 2 करोड़ रुपए के शिलान्यस एवं लोकार्पण ; छात्रों द्वारा आधुनिक तकनीक का उचित उपयोग आवश्यक – संजय अवस्थी

अर्की : मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क) संजय अवस्थी ने कहा कि छात्रों को आधुनिक तकनीक का सकारात्मक सदुपयोग सीखाना आवश्यक है। संजय अवस्थी आज...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुनील शर्मा बिट्टू ने हमीरपुर बाजार में लोगों को दी शुभकामनाएं, पूजा-अर्चना की

हमीरपुर 22 जनवरी। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने सोमवार को हमीरपुर के सत्यनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की और लोगों को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना और हमीरपुर के एसपी सहित 9 आईपीएस – 25 एचपीएस अफसरों का भी तबादला : आईजीपी विमल गुप्ता को आईजी स्टेट विजिलेंस और एंटी क्रप्शन ब्यूरो

एएम नाथ। शिमला :   लोकसभा चुनाव से पहले ऊना और हमीरपुर जिला के पुलिस अधीक्षकों सहित 9 आईपीएस और 25 एचपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। गृह विभाग जारी अधिसूचना जारी मुताबिक आईपीएस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

CPA भारत क्षेत्र-II के संयोजक बने हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया : पठानिया की नियुक्ति संसदीय विकास और राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के कद को और ऊंचा उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

एएम नाथ। शिमला  :  हिमाचल प्रदेश के लिए एक गर्व का क्षण आया जब विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) भारत क्षेत्र-II का संयोजक चुना गया। यह घोषणा लोकसभा अध्यक्ष...
Translate »
error: Content is protected !!