नवांशहर : पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के एक सदस्य को 10 पिस्तौल सहित गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने 3 दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस को पूछताछ के दौरान कई और खुलासे होने की संभावना है।
एसएसपी अखिल चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूत्रों से गैर कानूनी हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह संबंधी जानकारी मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बलकरन सिंह उर्फ राए पुत्र नरिन्दर सिंह निवासी होशियारपुर को गांव महिंदीपुर के नजदीक से गिरफ्तार करके उससे 10 पिस्तौल बरामद की है। एसएसपी अखिल चौधरी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि आरोपी बलकरन सिंह की मुलाकात लुधियाना केन्द्रीय जेल जहां वह एक एन.डी.पी.एस. के मामले में बंद था तो अरुण कुमार उर्फ मनी पुत्र यशपाल निवासी गांव बाथू थाना हरोली जिला ऊना (हि.प्र.) के साथ हुई थी। उन्होंने बताया कि अरुण कुमार के खिलाफ जिला होशियारपुर, कपूरथला, एस.ए.एस.नगर, जालंधर, रुपनगर तथा हिमाचल प्रदेश के ऊना-छप्पर तथा हरियाना में हत्या, हत्या का प्रयास, एन.डी.पी.एस. सहित करीब 10 मामले दर्ज है। जेल में बंद अरुण कुमार ने बलकरन सिंह उर्फ राए को पैसे देकर मध्यप्रदेश से हथियारों की खेप पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करने के लिए कहा था तथा इसके लिए उसने पेटीएम द्वारा राशि भी उसके खाते में भेजी थी जबकि हथियार सप्लाई होने के बाद बाकी का राशि देने का बायदा किया था। एसएसपी अखिल चौधरी ने बताया कि गैर कानूनी हथियारों का उपयोग पंजाब हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधिक गतिविधियों के लिए होना था। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय जेल में बंद अरुण कुमार ने पहले ही इन क्षेत्रों में अपने पैर पसारे हुए है। इससे पहले की वह किसी अपराधिक वारदातों को उक्त हथियारों से अंजाम देते पुलिस ने आरोपी बलकरन सिंह के गैर कानूनी हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अखिल चौधरी ने बताया कि गिरोह के मुख्य सरगना अरुण कुमार को प्रोडक्शन वारंट पर नवांशहर लाया जाएगा तांकि उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जाए कि उक्त पिस्तौलें किन लोगों को सप्लाई करनी थी तथा उसके गिरोह में और कौन-कौन से लोग शामिल है। एसएसपी अखिल चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार बलकरन सिंह 12वीं पास है तथा उसे पर होशियारपुर तथा नवांशहर जिले में पहले ही एन.डी.पी.एस.के 3 मामले दर्ज है।