15 से 30 जून तक चलेगा सघन डायरिया नियंत्रण  पखवाड़ा : DC मुकेश रेपसवाल

by
5 साल  के 53708  बच्चों को घर पर वितरित  की जाएगीं जिंक की  गोलियां-ओआरएस के पैकेट
एएम नाथ। चंबा :   उपायुक्त  मुकेश रेपसवाल  की अध्यक्षता में सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा (आईडीसीएफ) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर  उपायुक्त कार्यालय  के सभागार में  आज एक बैठक का आयोजन किया गया ।
उन्होंने बताया कि ज़िला में 15 से 30 जून तक सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत प्रथम चरण में 5  वर्ष तक की आयु के 53708  बच्चों को जिंक की  गोलियां तथा ओआरएस के पैकेट   वितरित किए जाएंगे ।
मुकेश रेपसवाल ने अभियान के  प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर  स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि विशेष कर शहरी  झोपड़-पट्टी बस्तियों,  बिना एएनएम वाले  स्वास्थ्य उप-केंद्रों,  प्रवासियों और  ज़िला के दूरराज  ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष प्राथमिकता रखी जाए ।
उन्होंने  अभियान के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए  सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को  समन्वय आधारित कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को  भी निर्देशित किया ।
उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को  सभी जल स्रोतों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित बनाया जाए  कि पेयजल आपूर्ति  पाइप लाइनों  में सीवरेज लाइन  की गंदगी मिश्रित ना हो ।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल महाजन ने अवगत किया कि अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत  ज़िला के सभी स्वास्थ्य उपखंडों में  जिंक की गोलियां और ओआरएस के पैकेट की समुचित मात्रा में उपलब्धता को सुनिश्चित कर दिया गया है।  साथ में उन्होंने यह भी  बताया  कि द्वितीय चरण के लिए जिंक की गोलियां और ओआरएस के पैकेट की उपलब्धता को लेकर आपूर्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं ।
बैठक में कार्यवाही का संचालन करते हुए  ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.  जेएस भारद्वाज ने पखवाड़े  को लेकर तैयार की गई कार्य योजना की विस्तृत जानकारी   प्रदान की। उन्होंने बताया कि आशा कर्मी घर-घर जाकर जिंक की गोलियां और ओआरएस के पैकेट  वितरित करेंगीं।
आशा कर्मी जिंक की गोलियां लेने  तथा
ओआरएस का घोल बनाने की सही विधि के बारे में जानकारी प्रदान   करने के साथ लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता और साफ-सफाई  के महत्व पर भी जागरूक करेंगीं।
बैठक में उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण डॉ. जयवंती ठाकुर, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज्ञानचंद, अधिशासी अभियंता जल शक्ति जितेंद्र शर्मा, प्रभारी ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान  डॉ. कविता बिजलवान, सुप्रिटेंडेंट आईसीडीएस अमर सिंह वर्मा, ज़िला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ आदि उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल करेंगे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का शुभारंभ —उपायुक्त अपूर्व देवगन

चंबा का तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी चंबा, 20 जुलाई उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 23 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2023 का विधिवत शुभारंभ करेंगे। उन्होंने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

समलोटी में जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में नवाजे विजेता छात्र : भाषा ही विकास की सारथी, बच्चों को सभी भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी: बाली

स्कूल के विकास के लिए दस लाख रूपये किए स्वीकृत नगरोटा, 18 अक्तूबर। भाषा ही विकास की सारथी है विद्यार्थियों को सभी भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी है। यह उद्गार पर्यटन निगम के अध्यक्ष...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महिला कांस्टेबल ने दो पुलिस जवानों पर लगाया रेप करने का आरोप, महिला थाने में मामला दर्ज : 5 साल रेप करता रहा कांस्टेबल, पति को बताने की धमकी देकर दुसरे कांस्टेबल ने किया रेप

बूंदी में दो पुलिस जवानों ने खाकी को दागदार कर दिया. एक महिला कांस्टेबल ने दो कांस्टेबलों पर रेप के आरोप लगाते हुए महिला थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एसडीएम फतेहपुर तथा इंदौरा को मुख्यमंत्री ने आपदा में बेहतर कार्य के लिए किया सम्मानित

धर्मशाला,14 अक्तूबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को शिमला में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समर्थ – 2023 आपदा प्रबंधन जन जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में आपदा के दौरान उत्कृष्ट...
Translate »
error: Content is protected !!