गढ़शंकर, 12 दिसंबर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर उससे चंडीगढ़ बिक्री वाली 151 शराब की बोतल बरामद कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में एसएचओ गढ़शंकर इंस्पेक्टर जैपाल ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि एसएसपी होशियारपुर सुरिंदर लांबा द्वारा नशे के तस्करों के विरुद्ध चलाये अभियान को उस वक्त सफलता हासिल हुई जब थाना गढ़शंकर के एएसआई रवीश कुमार पुलिस पार्टी के साथ बोड़ा गांव में संदेहास्पद लोगों की चैकिंग कर रहे थे तो उन्हें सिपाही हरविंदर सिंह व राम सरूप आबकारी विभाग होशियारपुर ने सूचना दी कि घागोंरोड़ावाली गांव में अवैध शराब का धंधा किया जा रहा है और छापेमारी करने पर भारी मात्रा में शराब बरामद की जा सकती है। इस सूचना पर एएसआई रवीश कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ उक्त गांव में रेड की तो गांव की एक गली में एक महिला खड़ी थी जिसके पास प्लास्टिक के 6 थैले पड़े थे। इंस्पेक्टर जैपाल ने बताया कि उक्त महिला से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम पलविंदर कौर पत्नी पवन कुमार बताया और थैलों की तलाशी लेने पर उनमें से 151 बोतल शराब की बरामद की गई जो कि चंडीगढ़ में बिक्री के लिए वैध थी। उन्होंने बताया कि उक्त महिला को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध 62-1-14 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है कि वह यह शराब कहां से खरीद करती थी और आगे किन लोगों को बिक्री करती थी।
151 शराब बोतल के साथ महिला गिरफ्तार
Dec 12, 2023