ईज़ी रजिस्ट्री प्रणाली से मिलेगा पारदर्शी व तेज़ सेवा अनुभव : डीसी आशिका जैन

by

डिप्टी कमिश्नर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों, एडवोकेट्स व वसीका नवीसों के साथ की बैठक

– कहा, भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक, लोगों को मिलेगी डोर-स्टेप डिलीवरी

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से नागरिकों को पारदर्शी, सरल और त्वरित सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई ईज़ी रजिस्ट्री प्रणाली (भूमि और संपत्ति की रजिस्ट्री की सुविधा) संबंधी डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन की अध्यक्षता में माल विभाग के अधिकारियों, एडवोकेट्स और वसीका नवीसों के साथ बैठक हुई।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह पहल पंजाब के प्रशासनिक इतिहास में एक क्रांतिकारी कदम है, जो न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएगी, बल्कि लोगों को सरकारी कार्यालयों में अनावश्यक चक्कर लगाने से भी बचाएगी। उन्होंने बताया कि अब लोग अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए केवल स्थानीय सब-रजिस्टार कार्यालय पर ही निर्भर नहीं रहेंगे, बल्कि जिले के किसी भी सब-रजिस्टार कार्यालय में जाकर कार्य करवा सकेंगे।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि नई प्रणाली के तहत नागरिकों को रजिस्ट्री से संबंधित सभी जानकारी जैसे दस्तावेज़ जमा करना, मंजूरी, शुल्क भुगतान और समय स्लॉट की पुष्टि सीधे व्हाट्सएप और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगी। इससे सेवाएं उनके घर के दरवाज़े तक पहुंचेंगी और प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सेवा केंद्रों के माध्यम से वे नागरिक, जो डिजिटल साधनों का प्रयोग करने में सक्षम नहीं हैं, भी आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए टोल फ्री नंबर 1076 पर फोन करके अपाइंटमेंट बुक की जा सकती है, जिसके बाद तय दिन व समय पर सेवा सहायक घर निर्धारित फीस लेकर डीड रजिस्ट्रेशन करेगा। वहीं, बैंकों के सहयोग से शुल्क का भुगतान तेज़, सुरक्षित और रिकॉर्डयुक्त तरीके से हो सकेगा। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि रिश्वतखोरी और नकद लेन-देन की संभावनाएं भी समाप्त होंगी।

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने स्पष्ट किया कि नई ईज़ी रजिस्ट्री प्रणाली से भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगेगा, क्योंकि पूरी प्रक्रिया डिजिटल और रिकॉर्डेड होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना किसी कारण कार्य में देरी न करें, ताकि नागरिकों को एक ही बार में सेवा प्राप्त हो।

बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने वसीका नवीसों से इस प्रणाली को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहयोग का आग्रह किया और उनका फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि जनता की संतुष्टि और सुविधा ही इस योजना की सफलता का असली पैमाना है। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमरबीर कौर, सहायक कमिश्नर ओएशी मंडल, जिला राजस्व अधिकारी अमनदीप चावला, डी.एस.एम चरण कंवल के अलावा अन्य अधिकारी व वसी

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

500 वर्ग गज तक के प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए एनओसी की आवश्यकता नहीं

चंडीगढ़ :  पंजाब  विधानसभा से ‘पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन (संशोधन) बिल’ को मंजूरी मिली। बाद में राज्यपाल से भी इस बिल को मंजूरी दे दी गई। इस बिल के आ जाने से आम...
article-image
पंजाब

पंजाबी गायक जैसमीन सैंडलस को जान से मारने की धमकी : धमकी देने वाले ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का आदमी हूँ

चंडीगढ़ : मशहूर पंजाबी गायक जैसमीन सैंडलस को जान से मारने की धमकी दी गई है। जैसमीन शनिवार को ही दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में लाइव कार्यक्रम करने के लिए आई है।...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कमलेश ठाकुर ने सकरी और बिलासपुर में सुनी जनसमस्याएं – रोजमर्रा की समस्याओं का घर द्वार पर निपटारा उनकी प्राथमिकता : कमलेश ठाकुर

राकेश शर्मा : तलवाड़ा –    देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर आज सोमवार को ग्राम पंचायत सकरी और बिलासपुर में जाकर लोगों से मिलीं तथा उनको पेश आ रही समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुनते हुए...
article-image
पंजाब

संत बाबा हरी सिंह यादगारी टूर्नामेंट में नंगल ख़िलाड़िया, जिंदोवाल, सैदपुर व कालेवाल भगतां की टीमें ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

माहिलपुर, 26 अप्रैल  : संत बाबा हरि सिंह स्पोर्टिंग क्लब कहारपुर, गांववासी व प्रवासी भारतीयों के सहयोग से कमेटी चेयरमैन संत साधु सिंह निर्मल कुटिया कहारपुर और अध्यक्ष हरमनजोत सिंह के नेतृत्व में गांव...
Translate »
error: Content is protected !!