रोपड़ : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के प्रयासों के चलते रेलवे ने न्यू मोरिंडा रेलवे स्टेशन पर दो रेलगाड़ियों के स्टॉपेज को मंजूरी दे दी है।
यहां जारी एक बयान में, सांसद तिवारी ने बताया कि रेलवे की ओर से चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस और डॉ अंबेडकर नगर-अमृतसर एक्सप्रेस के न्यू मोरिंडा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज को मंजूरी दे दी गई है। जिससे आसपास के क्षेत्रों से संबंधित लोगों को बहुत लाभ होगा, जिसे लेकर लंबे समय से मांग चल रही थी।
गौरतलब है कि सांसद तिवारी के प्रयत्नों से हाल ही में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत अधिग्रहण की गई जमीन की चार गुना मुआवजा राशि किसानों को देने के लिए रजामंद हो गई थी और इससे किसानों को बड़ी राहत मिली थी। सांसद तिवारी द्वारा समय-समय पर अलग-अलग विकास कार्यों हेतु एमपी कोटे से हल्के में ग्रांट भी दी जा रही हैं, जिनका उद्देश्य जनहित में मूलभूत सुविधाओं का विकास करना है।
सांसद मनीष तिवारी के प्रयासों से, रेलवे ने न्यू मोरिंडा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के स्टॉपेज को दी मंजूरी
Jul 10, 2022