चंड़ीगढ़ : पंजाब की भगवंत मान सरकार ने खर्च घटाने के लिए एक और कदम उठाया है। प्रदेश सरकार ने खजाने पर बोझ घटाने के लिए राज्य सूचना आयोग के पदों में कटौती कर दी है। प्रशासनिक विभाग ने इस संबंधी मुख्य सूचना आयुक्त को भेजे पत्र में 5 मैंबर नियुक्त करने की जानकारी दी है।
बता दें कि सूचना का अधिकार एक्ट 2005 की धारा-16 के तहत अधिक से अधिक 10 मैंबर नियुक्त करने की व्यवस्था है, पर प्रदेश सरकार ने अब कुल 6 मैंबर नियुक्त करने का फैसला किया है। पांच कमिश्नर पर एक मुख्य सूचना आयुक्त होगा।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने 3 नए मैंबर नामजद करने की प्रक्रिया भी रद्द कर दी है। पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सूचना आयोग के तीन रिक्त पदों को भरने के लिए तीन मैंबर नामजद किए थे, पर चुनावों से पहले की गई इन नियुक्तियों पर पंजाब के राज्यपाल द्वारा मुहर नहीं लगाई गई थी।
इसके बाद सीएम भगवंत मान ने इन तीनों को नियुक्त किया था, पर अब इन पदों को भरने की प्रक्रिया को भी मूल रुप में रद्द कर दिया गया है।