दस-दस लाख खातों में हैं जमा, कोविड के दौरान हुए निराश्रित : तीन निराश्रित बच्चों को प्रदान की डाकघर खातों की पासबुक

by

18 वर्ष पूर्ण करने पर संयुक्त से एकल खाता में किया परिवर्तित
धर्मशाला, 11 सितम्बर। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आज “प्रधानमंत्री देख रेख योजना” के तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके तीन निराश्रित बच्चों को अपने कार्यालय में 10-10 लाख निधि के डाकघर खातों की पास बुक प्रदान की। इस दौरान इन तीन बच्चों के खातों को “संयुक्त खाता” से “एकल खाता” में परिवर्तित कर उनकी डाकघर खातों की पासबुक उन्हें सौंपी गई। उपायुक्त ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा “प्रधानमंत्री देख रेख योजना” के अन्तर्गत 10-10 लाख रूपये की राशि का प्रावधान किया गया था। उन्होंने बताया कि यह धन राशि डाकघर में जिलाधीश के साथ “संयुक्त खाता” के रूप में जमा रहती है व जिलाधीश इन बच्चों के सरंक्षक के रूप में कार्य करते हैं।
उन्होंने बताया कि खाताधारक बच्चे की आयु 18 बर्ष पूरी हाने पर 10 लाख रूपये की निधि के साथ उक्त खाता, खाता धारक का “एकल खाता” हो जाता है। उन्होंने बताया कि खाताधारक के 18 बर्ष से 23 बर्ष की आयु का होने तक केन्द्रीय सरकार द्वारा समय समय राष्ट्रीय बचत योजना पर लागू ब्याज की दर लगेगी। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में कोविड महामारी से कुल 9 बच्चे अनाथ हुए थे। इन सभी बच्चों के सरंक्षक के रूप में जिलाधीश “संयुक्त खाताधारक” हैं।
उन्होंने बताया कि अनाथ हुए 9 बच्चों में से 18 बर्ष की आयु पूर्ण कर चुके तीन बच्चों का खाता आज एकल कर दिया गया है। इसके साथ ही इन बच्चों को मुख्यमन्त्री सुखाश्रय योजना के अन्तर्गत लाभान्वित करने के लिए जिलाधीश महोदय ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिलाधीश महोदय ने बच्चों के साथ विस्तृत बातचीत की, उनका कुशलक्षेम पूछा व उनकी शिक्षा सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आशोक कुमार शर्मा व जिला बाल सरंक्षण अधिकारी राजेश कुमार उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

वाहनों की तलाशी हिमाचल सीमा पर होगी : अतिरिक्त पुलिस बल होगा तैनात

एएम नाथ। शिमला : प्रदेश में नशे पर लगाम लगाने के लिए हिमाचल आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाएगी। हिमाचल की सीमाओं पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मुख्य सचिव प्रबोध...
हिमाचल प्रदेश

नगर पंचायत अम्ब का चुनाव परिणाम घोषित

ऊना 7 अप्रैल: वार्ड 1 पोलियां जसवां से कुलदीप सिंह 226 वोट हासिल करके विजयी रहे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी जगमोहन को 123 मत मिले। वार्ड 2 अम्ब 1 से अनुसूया रानी 226 मत हासिल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत विकसित होगा पोंग बांध क्षेत्र : क्षेत्र के अनुरूप हो पर्यटन गतिविधियों का विस्तार, स्थानीय संस्कृति और विरासत को मिले पहचान- डीसी डॉ. निपुण जिंदल

धर्मशाला, 3 नवम्बर। पोंग बांध क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उसके साथ लगती जगहों के अनुरूप गतिविधियों को विकसित और बढ़ावा देने की जरूरत है। स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत जिला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा दुआरा सरकार के खिलाफ हल्ला मचाना हार से हुई बुखलाहट का नतीजा

ऊना : जिला कांग्रेस के पुर्व प्रवक्ता जरनैल सनोली ने कहा कि भाजपा दुआरा शिमला व अन्य जगहों पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन हिमाचल में हुई हार सेभाजपा बुखलाहट में आकर कर...
Translate »
error: Content is protected !!