धर्मशाला 23 फरवरी भाषा-संस्कृति विभाग जिला कांगड़ा द्वारा जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता कम्यूनिटि हाल कोतवाली बाजार धर्मशाला में आयोजित करवाई गई जिसमें जिला से लगभग 11 सांस्कृतिक दलांे ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में सौरभ जसल अतिरिक्त उपायुक्त जिला कांगडा बतौर मुख्यतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने विभिन्न -विभिन्न क्षेत्रों का लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में वंशिका कला मंच सुक्कड ने प्रथम स्थान व धौलाधार सांस्कृतिक युवा मंच दाडनू ने द्वितीय तथा कांगडा लोक कला मंच धर्मशाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मुनीश कुमार, अक्षय कुमार तथा नितेश धीमान ने निर्णायक की भूमिका निभाई। चन्दभारद्वाज ने मंच संचालक के रूप में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के अन्त में जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी ने प्रतियोगिता में आए हुए सभी कलाकारों तथा उपस्थित सभी गणमान्य का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विभाग से विनोद कुमार व आत्मा राम ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।