विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर दिया मतदान का संदेश दिया
सुंदरनगर, 18 मई : आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम सुंदरनगर द्वारा विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में सुंदरनगर उपमंडल की विभिन्न पाठशालाओं में इलेक्ट्रॉल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) के माध्यम से मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान मतदाताओं से आगामी 1 जून को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में बढ़-चढक़र मतदान का आह्वान किया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उपमंडल के प्रत्येक विद्यालय व कॉलेज में इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब बनाना अनिवार्य है जिनके माध्यम से इन संस्थानों में मतदाता जागरूकता की गतिविधियां समय-समय पर आयोजित की जा सके। इन सभी गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य है कि सभी मतदाता 1 जून 2024 को होने वाले चुनाव में अवश्य मतदान करें ताकि लोकतंत्र के महापर्व को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि स्वीप टीम के मार्गदर्शन में सुंदरनगर की सभी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं व उच्च पाठशालाओं तथा कॉलेज में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इस कार्यक्रम को “मतदान प्रणाली व सूचनात्मक एवं नैतिक मतदान” थीम के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा नारा लेखन, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, व रैली निकालकर शत् प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। रैली के माध्यम से बच्चों द्वारा आगामी 1 जून को लोकसभा चुनाव में लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील की। साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का भी आग्रह किया। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को मतदान प्रणाली बारे भी बताया गया।